
उदय प्रताप सिंह, इंदौर, Clean City Indore। इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसके तहत इस बार सर्वेक्षण से पहले निगम द्वारा शहर के आम लोगों को 'स्वच्छता टूर' करवाया जाएगा। इसमें लोगों को उनके क्षेत्र में स्वच्छता व सुंदरता संबंधित किए गए कार्यों को दिखाने के लिए ले जाया जाएगा। निगम द्वारा शहर के कई स्थानों नए आधुनिक आर्दश यूरिनल व कम्युनिटी पब्लिक टायलेट बनाए गए हैं। ऐसे में उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इन स्थानों को दिखाने के लिए ले जाया जाएगा। आमतौर पर लोगों के मन में धारणा रहती है कि पब्लिक यूरिनल व सामुदायिक शौचालय गंदे होते हैं। लोगों के मन में यह अवधारणा बदले इसके लिए व्यापारिक क्षेत्र में बने यूरिनल व टायलेट को दिखाने के लिए वहां के व्यापारियों को मजदूर चौक में बने सामुदायिक शौचालय को दिखाने के लिए ले जाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि लोग खुले में पेशाब करने या शौच करने के बजाए संबंधित यूरिनल व शौचालय तक जरूर जाए।
सामुदायिक शौचालय में किए यह इंतजाम
इंदौर के सामुदायिक शौचालयों में इंदौर नगर निगम द्वारा रोशनी के इंतजाम किए गए हैं। वहां पर वेंटीलेशन, पानी की पर्याप्त व्यवस्था। यहां बच्चे, महिला, पुरुष व दिव्यांग के लिए सभी के लिए अलग व्यवस्था की गई है। हर शौचालय पर वॉश बेसिन, हैडवॉश रखे गए हैं। सभी जगह विद्युत रोशनी की गई है ताकि लोगों को रात में परेशानी न हो। इंदौर में करीब 100 सामुदायिक शौचालयों में सेनिटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई। इसके अलावा कई शौचालयों के बाहर गार्डन बने हैं तो कुछ जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की गई है। इसी तरह पब्लिक यूरिनल में वॉश बेसिन लगाए गए हैं, यहां पर रात के समय रोशनी के लिए लाइट का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा केयर टेकर भी रखे जा रहे हैं। इन सभी यूरिनल व सामुदायिक शौचालयों की सफाई के बारे में लोग फीडबैक दे सके इसके लिए यहां पर फीडबैक मशीन भी लगाई गई है।