
अमित जलधारी, इंदौर, Clean City Indore। नदी से नाले में बदल चुकी कान्ह (खान) नदी में गंदे पानी की मात्रा कम होने लगी है और उपचारित बदबूरहित पानी नदी में जगह बनाता जा रहा है। इंदौर नगर निगम करीब छह साल बाद यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्य को भुनाने के लिए नगर निगम शहर में बड़ा उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। स्वाभाविक रूप से आगामी स्वच्छता सर्वे में यह बड़ी उपलब्धि इंदौर के खाते में दर्ज होगी, क्योंकि और किसी शहर ने अब तक स्वच्छता सर्वे के तहत इतना बड़ा काम नहीं किया है। इससे इंदौर का दावा सबसे पुख्ता होगा। यह पूरी कवायद वाटर प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए की जा रही है।
मार्च के आखिरी हफ्ते में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर औपचारिक रूप से इंदौर के नदी-नालों को आउटफाल मुक्त करने की घोषणा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा केंद्रीय शहर विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों को बुलाने के प्रयास हो रहे हैं। कार्यक्रम के लिए कान्ह और सरस्वती नदी के कुछ सबसे सुंदर क्षेत्रों को सजाया जाएगा। इसके लिए कृष्णपुरा, अमितेष नगर और पीलिया खाल नाले पर पंचकुइया घाट में व्यवस्था की जा रही है।
कृष्णपुरा में इसलिए दिख रहा है गंदा पानी
निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि कृष्णपुरा क्षेत्र में कान्ह नदी में अभी गंदा पानी इसलिए दिख रहा है क्योंकि आजाद नगर, कृष्णपुरा और जवाहर मार्ग क्षेत्र में गाद साफ की जा रही है।
ऐसे साफ हुई कान्ह
- शहरी सीमा में लंबाई- 23 किमी लंबी (राधास्वामी सत्संग के आगे से निरंजनपुर तक)
- बड़े आउटफाल- 225
- छोटे आउटफाल- 978
- 2014 से कान्ह नदी शुद्धीकरण का काम शुरू हुआ, लेकिन 2016 से 2018 तक बंद रहा।
- 2018 में फिर काम युद्धस्तर पर चालू हुआ और अब पूरा होने के करीब है।
- कान्ह नदी से 5 बड़े नाले मिलते हैं, जिनमें आजाद नगर, भमोरी, पलासिया, पीलियाखाल और लिंबोदी नाले शामिल हैं।
- नालों में 1300 बड़े आउटफाल बंद करने के अलावा लोगों को विश्वास में लेकर हजारों छोटे घरेलू आउटफाल बंद करना काफी मुश्किल था।
- 74 हजार मीटर लंबाई में अलग-अलग प्रकार की लाइन बिछानी पड़ी।
- इस नदी के पुनरुद्धार पर 159 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि खर्च की है।
- नदी-नाला शुद्धीकरण में निगम 550 करोड़ की राशि खर्च कर रहा है।
सरस्वती के बाद कान्ह नदी के सभी बड़े आउटफाल बंद कर दिए गए हैं। अब नदी में गंदे पानी की आवक रोक दी गई है। कुछ छोटे काम आगामी दिनों में जारी रहेंगे। कुछ जगह नर्मदा का पानी पलासिया नाले में मिल रहा है, जिनके काम लगातार जारी हैं। नगर निगम यादगार उत्सव मनाकर इंदौर के नदीनालों के आउटफाल मुक्त करने की घोषित करेगा। वह शहर के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इस दौरान दोनों नदियों को सजाया जाएगा। कार्यक्रम मार्च के आखिरी हफ्ते में करने की तैयारी है। - प्रतिभा पाल, निगमायुक्त