
Clean City Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर शहर की स्वच्छता, खूबसूरती और यहां के स्ट्रीट फूड को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब का तमगा पर्यटकों को शहर की ओर आकर्षित कर रहा है। कोरोना महामारी के बाद जब पर्यटकों ने रुचि ली तो शहर आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हो गया। 2019 में मई-जून में आए पर्यटक की अपेक्षा इस वर्ष मई-जून में शहर आने वाले पर्यटकों की संख्या में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़त हुई। यहां होटल में ठहरने, यहां के जायके का आनंद लेने वालों की संख्या में भी करीब 15 प्रतिशत का इजाफा इन दो महीनों में हुआ। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू आने वाले पर्यटकों ने इंदौर में ही ठहरने को प्राथमिकता दी। धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के अलावा शहर की स्वच्छता को देखने और उसका अध्ययन करने वाले भी खासी संख्या में शहर आए।
कुल पर्यटकों में 50 प्रतिशत प्रदेश के : पर्यटन और होटल इंडस्ट्री के अनुसार मई-जून में शहर आने वाले कुल पर्यटकों में 50 प्रतिशत प्रदेश के ही हैं। इसमें भी 30 से 35 प्रतिशत पर्यटक भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, जबलपुर के थे। शेष 50 प्रतिशत पर्यटक दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के थे। अन्य प्रदेश से शहर आने वालों में इस बार गुजरात के सैलानी सबसे ज्यादा थे।
बेहतर हुई होटल इंडस्ट्री की स्थिति : दो वर्षों से पर्यटकों के नहीं आने के कारण जिस होटल इंडस्ट्री को खासा नुकसान हुआ था इस वर्ष उसके लाभ में 15 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के अनुसार 2020 और 2021 में शहर आने वाले पर्यटकों की संख्या नगण्य हो गई थी, वहीं इस वर्ष 2019 के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है। इसी अनुपात में आय में भी वृद्धि हुई।
इंदौर भी हुआ घूमने की फेहरिस्त में शामिल
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार दो माह में इंदौर आने वाले पर्यटकों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी। दिलचस्प बात यह है कि पहले पर्यटक इंदौर आकर उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर और मांडू घूमने जाते थे, पर इस बार पर्यटकों की सैर में इंदौर भी शामिल था। शहर की स्वच्छता को देखने, उसके अध्ययन के लिए भी बीते महीनों में कई शहरों के अधिकारी, शोधार्थी और एनजीओ शहर आए। कोरोना के बाद यहां मेडिकल टूरिज्म को लेकर भी आवाजाही बढ़ी। पहले पर्यटक इंदौर में ठहरने या घूमने की योजना नहीं बनाते थे पर एक या दो दिन शहर के लिए भी अपने पैकेज टूर में शामिल किया।
एक नजर आंकड़ों पर
- होटल इंडस्ट्री की आय में हुआ 15 प्रतिशत तक का इजाफा।
- शहर आने वाले पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि।
- प्रदेश के ही पर्यटक शहर में 50 प्रतिशत आए।
- शहर के आसपास के पर्यटक आए 35 प्रतिशत।
- अन्य प्रदेश के पर्यटकों की संख्या रही 50 प्रतिशत।