स्वच्छ जल
जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे तमाम नारे और जुमले हम बरसों से पढ़ते-सुनते आए हैं। बात सही भी है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं लेकिन इससे बड़ा ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 06 Jan 2026 05:37:29 PM (IST)Updated Date: Wed, 07 Jan 2026 06:52:48 PM (IST)
नईदुनिया-जागरण का स्वच्छ पेयजल अभियान।जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे तमाम नारे और जुमले हम बरसों से पढ़ते-सुनते आए हैं। बात सही भी है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं लेकिन इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा जब कंठों की प्यास बुझाने वाला पानी ही ज़हर बन जाए और जिंदगियां लील ले। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ऐसा ही हुआ है। यहां भागीरथपुरा में प्रदूषित पानी ने कई घरों को बरबाद कर दिया है। इंदौर के बहाने अन्य शहरों की थाह लें तो हम पाएंगे कि यहां भी हालात जुदा नहीं हैं।
नईदुनिया और दैनिक जागरण हमेशा ही जनहित की आवाज रहे हैं। यह लोगों की पेयजल से जुड़ी चिंता के प्रति सजग हैं। स्वच्छ समाज सरोकार के तहत 11 राज्यों में अपनी 2500 रिपोर्टरों की टीम के साथ अब हम आपके घर तक पहुंचकर पीने के पानी की पड़ताल करेंगे। आपके स्वच्छ जल पीने के अधिकार को मजबूत कराने में भागीदारी निभाएंगे। हर घर तक शुद्ध जल पहुंचने में जो दुश्वारियां हैं, उन्हें दूर कराने की कलम बनेंगे।