Ranveer Singh Photo Shoot इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बालीवुड के सुपर स्टार रणवीर सिंह द्वारा एक मैग्जीन के लिए कराए गए फोटोशूट के बाद वे विवादों में घिर गए हैं। असल में रणवीर सिंह द्वारा कराए गए न्यूड फोटो शूट के बाद शहर के लोगों ने बालीवुड में फैल रही इस मानसिक गंदगी को दूर करने के लिए मुहीम चलाई। उनके खिलाफ चलाए गए इस प्रदर्शन के तहत अनूठी पहल की गई।
फिल्म अभिनेता #RanveerSingh का न्यूड फोटो शूट काफी आपत्तिजनक है। इस तरह के फोटो शूट से समाज में मानसिक प्रदूषण फैलता है। pic.twitter.com/KxrCoZSsNx
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 27, 2022
स्वच्छता में पहले पायदान पर आने वाले शहर ने इस गंदगी को दूर करने के लिए फेसबुक के जरिए लोगों से अपील की जा रही है। इस अपील में कहा गया है कि वे अपने ऐसे पुराने कपड़े लेकर आएं जिन्हें जरूरतमंद पहन सकें। यह कपड़े नेकी की दीवार पर एकत्रित किए गए। इन कपड़ों में से सांकेतिक रूप से एक कपड़ा रणवीर सिंह को भी भेजा जाएगा। शहर के करीब 20 लोगों को समूह ने यह पहल की।
समूह के नीरज याग्निक का कहना है कि रणवीर कपूर एक ट्रेंड सेटर है और उनका अनुसरण कई युवा करते हैं। जब उन्होंने दाढ़ी रखी तो कई युवाओं ने उस फैशन को अपनाया। ऐसे में इस तरह फोटोशूट कराना और उसे प्रकाशित करवाना गलत है। फिल्म और क्रिकेट के सितारों द्वारा किए गए कार्य उनके प्रशंसकों के मन पर भी प्रभाव डालते हैं। ऐेसे में आवश्यकता है कि मानसिक कचरा दूर किया जाए और स्वस्थ समाज की स्थापना की जाए।
- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 27 July 2022