इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), CM Shivraj Singh Chouhan Pawri। सीएम शिवराज सिंह चौहान का इंदौर में पावरी अंदाज नजर आया, सीएम ने मंच से कहा, ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखों भूमाफिया भाग रहे हैं। सीएम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं कहता था टाइगर अभी जिंदा है। हां, टाइगर जिंदा है और शिकार पर निकला है। शिकार हो रहा है भूमाफिया का, चिटफंड के दलालों का, नशे के कारोबारियों का, मां-बेटी- बहन की जिंदगी को बदतर बनाने वालों का। कल ही विधानसभा में मतांतरण के खिलाफ कानून पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं, आपकी सेवा के लिए आया हूं। राजधर्म का पालन कर रहा हूं। मैं फिर कह रहा हूं कि अच्छे लोगों के लिए फूल सा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र सा कठोर हूं। मैंने स्पष्ट कह रखा है, मैं मुख्यमंत्री हूं, तबाह कर दो माफिया को, किसी को नहीं छोड़ना। जरूरत पड़े तो आउट आफ द वे जाकर भी मदद करो। मैं कहता था जमीन में 10 फीट गाड़ दूंगा। गाड़ने का मतलब गड्ढा खोदना नहीं होता है। आज देखो माफिया भाग रहा है।
ये मैं हूँ!
मध्यप्रदेश में मेरी @BJP4MP की सरकार है!
यहाँ मेरी सशक्त प्रशासनिक टीम है!
और भूमाफिया मध्यप्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं!#MafiamuktMP pic.twitter.com/WWtQWMs9Mn
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2021
कांग्रेस नेता पंकज संघवी पहुंचे, अभिवादन भी किया...
भूमफिया अभियान में प्रशासन ने सुरेंद्र संघवी पर शिकंजा कसा है और फिलहाल वह फरार है। सुरेंद्र के भाई कांग्रेस नेता पंकज संघवी भी एक अन्य कार्यक्रम में नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री का अभिवादन भी किया। संघवी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भाजपा के कुछ नेताओं से भी मिले।