CNG Price in Indore : इंदौर में आज से सीएनजी के दाम में चार रुपये और पीएनजी में तीन रुपये की बढ़ोतरी
CNG Price in Indore : इंदौर में अब सीएनजी 95 रुपये प्रति किलो बिकेगी, छह माह पहले इसके दाम 68 रुपये प्रति किलो थी।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Tue, 02 Aug 2022 01:56:08 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Aug 2022 01:56:08 PM (IST)

CNG Price in Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पेट्रोल और डीजल के भाव में कई दिनों से भले ही इजाफा नहीं हाे रहा है लेकिन सीएनजी ने एक बार फिर वाहन चालकों को झटका दे दिया है। इंदौर में सीएनजी के भावों में वृद्धि जारी है। शहर में सीएनजी के भाव में चार रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब यह 95 रुपये किलो हो गई है। मंगलवार से शहर में सीएनजी 95 रुपये में बिकेगी। वहीं पीएनजी के भाव में भी तीन रुपये बढ़ाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से सीएनजी 91 रुपये प्रति किलो बिक रही थी लेकिन अब इसके दाम में सीधे चार रुपये का इजाफा किया गया है। अब यह 95 रुपये में बिकेगी। इंदौर में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली अवंतिका गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि सीएनजी के दामों के अभी लगातार कुछ दिनों तक तेजी बनी रहेगी। करीब छह माह पहले तक सीएनजी के भाव 68 रुपये प्रति किलो थे, जिसमें लगातार इजाफा होता गया और यह अब 95 रुपये के करीब आ गई है। अगर ऐसे ही भाव बढ़ते रहे तो यह 100 रुपये तक जा सकती है। सीएनजी के भावों के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर शहर के आटो और टैक्सी चालकों पर पड रहा है। वे किराया बढ़ाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन आरटीओ से किराया बढ़वाने की प्रक्रिया भी लंबी है।
पीएनजी 50 रुपये प्रति यूनिट हुई - कंपनी अधिकारियों ने बताया कि पीएनजी में भी तीन रुपये प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है। यह 47 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 50 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। सीएनजी पर 14 प्रतिशत वैट और 14 प्रतिशत केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी लगती है। मांग बढ़ने के चलते भी दामों में इजाफा हुआ है। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्व के कारण भी इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है।