Cold Day in Indore: इंदौर में 8 डिग्री पर पहुंचा पारा, आज भी कोल्ड डे की आशंका
Cold Day in Indore: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में मंगलवार को भी कोल्ड डे रहने की आशंका जताई जा रही है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 29 Dec 2020 09:24:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Dec 2020 09:30:10 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Cold Day in Indore। जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली उत्तर- पूर्वी हवाओं ने इंदौर सहित प्रदेशभर में पारे को गिराया है। इंदौर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान समय से 6 डिग्री कम 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार का दिन कोल्ड डे रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में मंगलवार को भी कोल्ड डे रहने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह दृश्यता 2000 मीटर तक दर्ज की गई वही आद्रता 50 प्रतिशत रही। सुबह 7:30 बजे उत्तर पूर्वी व पूर्वी हवाएं अधिकतम 24 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। वहीं 8:30 बजे हवाओं की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचएच पांडे मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना ऊपरी हवा का चक्रवात अब दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है।
इसके असर से हवाएं सीधे मध्य प्रदेश की ओर न आते हुए घूमकर आ रही है। इस वजह से अगले तीन दिन उत्तर पश्चिम व उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत लहर चलने की संभावना है। मंगलवार को भी इंदौर में कोल्ड डे होने के आसार भी बन रहे हैं। जनवरी के पहले सप्ताह के आखिरी दिनों में पूर्वी व पश्चिमी हवाओं का समागम मध्य मध्यभारत के ऊपर होगा। इसके कारण फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन के तापमान कम होंगे और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान प्रदेश में कही-कही बूंदाबांदी होने की संभावना है।