Indore News: चिटफंड कंपनियों के प्रकरण में गंभीरता नहीं अपर कलेक्टर को दिया कलेक्टर ने नोटिस
Indore News: डीआइसी की मैनेजर की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश भी दिए है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 22 Feb 2021 09:00:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Feb 2021 09:00:56 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। चिटफंड कंपनियों से संबधित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को कलेक्टर मनीष सिंह ने नोटिस जारी किया है। इसके अलावा डीआइसी की मैनेजर की एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश भी दिए है।
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई टीएल बैठक में कलेक्टर ने साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा की। पशुपालन अधिकारी को शत-प्रतिशत दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा द्वारा चिटफंड कंपनी से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण में समय सीमा अंतर्गत प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्य के प्रति गंभीरता ना दिखाने पर अपर कलेक्टर शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने रोजगार मेले आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। डीआइसी की मैनेजर संध्या सिंह अलावर द्वारा दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता दिखाई जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने श्रीमती सिंह के वेतन रोकने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसी भूमि अथवा प्लाट जिन पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, उनके खिलाफ सख्ती की जाए। एसडीएम नियमित रूप से आरआइ एवं पटवारियों के माध्यम से तहसीलवार अवैध कब्जों की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करे।
उन्होंने प्रत्येक विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्प लाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित कुल 1359 शिकायतों का समय-सीमा अंतर्गत प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पांच रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उक्त मेलों के माध्यम से दस हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।