इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Admission In Indore। परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग एक अगस्त से आनलाइन-आफलाइन काउंसिलिंग शुरू करने जा रहा है। संक्रमण के चलते सीधे प्रवेश देने वाले अल्प संख्यक कालेजों के लिए विभाग ने कोविड गाइडलाइन जारी की है। जहां उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। प्रबंधन को परिसर में शारीरिक दूरी के अलावा सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य किया है। यहां तक कालेजों ने प्रवेश के लिए सीमित विद्यार्थियों को कालेज में बुलाए। उधर आफलाइन प्रवेश देने वाले कालेजों का अचौक निरीक्षण किया जाएगा।
प्रदेशभर के 300 अल्पसंख्यक कालेजों में आफलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले पीएमबी गुजराती बायज, एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स, अरिहंत, इस्बा, इंदौर महाविद्यालय, इंदौर क्रिश्चियन कालेज, इंदौर इंस्टिट्यूट आफ ला (आइआइएल), अक्षय एकेडमी, आक्सफोर्ड इंटरनेशनल, इस्लामिया करीमिया, गुजराती प्रोफेशनल, विशिष्ट, एलेक्जिया, जैन दिवाकर, आइसेक्ट सहित 22 अल्पसंख्यक कालेज है। विभाग ने कोविड प्रॉटोकाल व गाइडलाइन का प्रबंधन को पूरा ध्यान रखने को कहा है। अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश सिलावट का कहना है कि अल्प संख्यक कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान निरीक्षण किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करेंगे। निरीक्षण के लिए टीम भी बनाई है।
इन बातों का रखे ध्यान
- परिसर को नियमित सैनिटाइज करना।
- शिक्षक-अधिकारी-स्टॉफ और विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य।
- विद्यार्थियों में छह फीट की शारीरिक दूरी जरूरी।
- प्रवेश प्रक्रिया बड़े हाल में करवाई जाए।
- परिसर में कम से कम भीड़ लगाई जाए।
- विद्यार्थियों को प्रवेश से संबंधित कार्य के लिए बार-बार बुलाने से बचे।
सीटों की देना होगी जानकारी
प्रवेश से जुड़े नियमों में विभाग ने बदलाव कर दिया है। आनलाइन काउंसिलिंग की तर्ज पर अल्पसंख्यक कालेजों को भी प्रत्येक चरण के बाद सीटों का ब्यौरा देना है। प्रबंधन को प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं और खाली सीटों की स्थिति पोर्टल पर अपलोड करना होगी। जानकारी आने के बाद ही कालेज अगले चरण की काउंसिलिंग शुरू कर सकेंगे।