आइआइएम इंदौर के 68 विद्यार्थियों को कंपनियों ने चुना, अधिकतम 32 लाख का पैकेज हुआ आफर
महामारी के बावजूद संस्थान के ईपीजीपी के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, औसत पैकेज 20.4 लाख रुपये रहा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 02 Aug 2021 08:26:06 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Aug 2021 08:27:13 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर के एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) कोर्स के विद्यार्थियों का महामारी के बाद भी बेहतर प्लेसमेंट हुआ है। सोमवार को संस्थान द्वारा 2020-21 बैच के प्लेसमेंट रिकार्ड जारी किए गए। सबसे ज्यादा 32.76 लाख रुपये का पैकेज आफर किया गया है। औसत वेतन पैकेज 20.4 लाख रुपये प्रतिवर्ष और माध्यिक वेतन 20 लाख रुपये रहा है। कुल 68 विद्यार्थियों को कंपनियों ने आफर लेटर दिए हैं।
विद्यार्थियों को आइटी कंसल्टिंग, फार्मा, विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला, पैशन, बिक्री और विपणन, परियोजना प्रबंधन, उत्पाद प्रबंधन, व्यवसाय सलाहकार, गुणवत्ता नियंत्रण, आइटी सुरक्षा, व्यवसाय विकास और बैंकिंग कार्यक्षेत्र में प्लेसमेंट हुआ है। बड़ी कंपनियों में एक्सेंचर आपरेशंस, एक्सेंचर टेक्नोलाजी, एक्सिस बैंक, ब्रिसलकोन, साइबरटेक, डेलाइट, आइबीएम, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल, गुजरात गैस लिमिटेड और शामिल हैं।
कंपनियों ने विद्यार्थियों को सलाहकार, सीनियर प्रोडक्ट ओनर विशेषज्ञ, रणनीति और कार्पोरेट ब्रांडिंग प्रबंधक और अन्य पदों के लिए चयनित किया है। आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कहना है कि ईपीजीपी- 2021 के कुछ विद्यार्थी सीटीसी में भारी वृद्धि के साथ ही अपने कार्य क्षेत्र एवं भूमिका को बदलने में सफल रहे हैं। महामारी के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बाद भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।