Indore News: कंपनी सेक्रेटरी ने मास्क और सैनिटाइजर किए वितरित
Indore News: रीगल और अन्य चौराहों पर वाहन चालकों को शारीरिक दूरी का पालन करने की भी दी समझाइश।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 07 Apr 2021 05:01:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Apr 2021 05:01:57 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के साथ ही कई संस्थाएं भी काम कर रही है। इसी के तहत इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरी आफ इंडिया (आइसीएआइ) इंदौर चैप्टर के सदस्यों ने बुधवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क का वितरण किया और लोगों को समझाइश दी कि इसके उपयोग से संक्रमित होने से कई हद तक बचा जा सकता है। टीम के सदस्यों ने रीगल चौराहे पर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। सुबह कई कंपनी सेक्रेटरी चौराहों पर पहुंच चुके थे और सिग्नल बंद होने पर वाहन चालकों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया।
प्रदेश सरकार के मेरा मास्क- मेरी सुरक्षा अभियान को सपोर्ट करने के लिए आइसीएसआइ द्वारा समय-समय पर ऐसी अभियान आगे भी किए जाते रहेंगे। इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विपुल गोयल ने बताया कि इस समय संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए सरकार के साथ ही संस्थानों और आम लोगो की भी जिम्मेदारी है कि वे इससे बचाव के लिए हर तरह की कोशिश करें। आइसीएसआइ इंदौर के साथ ही विभिन्न चैप्टर में इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
सदस्यों ने शारीरिक दूरी बनाकर लोगों को जागरूक किया साथ ही प्रण लिया कि जहां कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दिखाई देंगे उन्हें समझाइश देंगे। आइसीएसआइ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शहर में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के साथ ही सदस्यों को कोरोना महामारी में आम जन की सहातया के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की।