दो सिर, एक धड़ के साथ पैदा हुई बच्ची की हालत गंभीर, देखने से डर रहे पिता
डाॅक्टरों ने आपातकालीन स्थिति में सीजेरियन ऑपरेशन किया। बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है। बच्ची को देखने से पिता डर रहे हैं। वह एक दिन बाद बच्ची को देखने के लिए पहुंचे। लेकिन थोड़ी ही देर में वापस नीचे आ गए, इसके बाद उसे देखने नहीं गए।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 10:51:07 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 11:13:47 PM (IST)
सीएनसी में भर्ती दो सिर के साथ जन्मी बच्ची।HighLights
- बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है।
- बच्ची को देखने से पिता डर रहे हैं।
- एक दिन बाद देखने के लिए पहुंचे।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। एमटीएच अस्पताल में मंगलवार देर रात दो सिर, एक धड़ के साथ पैदा हुई बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी उसे वेंटीलेटर पर रखा है। डाॅक्टरों ने बताया कि उसे ह्रदय से जुड़ी समस्या है। जिसके कारण वह सांस भी ठीक से नहीं ले पा रही है।
देवास जिले के हरंगांव क्षेत्र के पलासी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। पेट मे तेज दर्द के बाद उसे एमटीएच अस्पताल में रैफर किया गया।
हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने आपातकालीन स्थिति में सीजेरियन ऑपरेशन किया। बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है। बच्ची को देखने से पिता डर रहे हैं। वह एक दिन बाद बच्ची को देखने के लिए पहुंचे।
लेकिन थोड़ी ही देर में वापस नीचे आ गए, इसके बाद उसे देखने नहीं गए। महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बार एएनसी जांच करवा चुकी थी।
लेकिन वहां के डाॅक्टर जन्मजात विकृति नहीं पता कर सके। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के डाॅक्टरों की लापरवाही भी सामने आई है।