Health Tips: पेट के लिए बेहतर होगा हींग का सेवन, जानिये हिंग के और कई फायदे
Health Tips: हींग वात व कफ शामक होती है। इसका सेवन ही नहीं बल्कि लेपन भी रोग नाशक होता है। बेहोश होने पर नाक में इसकी गंध से रोगी को होश भी आ जाता है। पाचन शक्ति बेहतर करने और लीवर मजबूत करने में हींग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 26 Oct 2022 08:39:11 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Oct 2022 08:39:11 AM (IST)

Health Tips: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली पर हर घर में तरह-तरह के व्यंजन बनते हैं और हरेक का अपना जायका होता है। ऐसे में कई बार खानपान असंतुलित होने पर पेट संबंधित समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में मसाले के रूप में उपयोग होने वाली हींग स्वाद ही नहीं स्वास्थ्यवर्धक भी होती है। हींग से कई रोगों को होने से पहले भी रोका जा सकता है और रोग होने पर उसका निदान भी किया जा सकता है। हींग का लैटिन नाम फेरूला नार्थक्स है। इसको सहस्त्र वेधि भी कहते हैं क्योंकि यह हजारों कर्म करता है। यह पेड़ से निकलने वाला गोंद जैसा नजर आता है। यह मुख्य रूप से कश्मीर व अफगानिस्तान में होता है। इसमें अशुद्धि के रूप में गेहूं के टुकड़े, आलू के टुकड़े, बबूल, गोंद, खड़िया मिट्टी आदि डाले जाते हैं इसलिए इसको जल में डालने पर अशुद्धियों नीचे बैठ जाती हैं। यह स्वाद में कड़वी व तीखी गंध वाली होती है। इसे हमेशा दवाइयों में व घर में घी में भून कर ही काम में लेते हैं क्योंकि यह पित्त वर्धक होता है।
आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अखिलेश भार्गव के अनुसार हींग वात व कफ शामक होती है। इसका सेवन ही नहीं बल्कि लेपन भी रोग नाशक होता है। दर्द वाले स्थान पर लेप करने से यह दर्द को दूर करता है इसलिए लकवा तथा वात रोगों में लाभदायक है। बेहोश होने पर नाक में इसकी गंध से रोगी को होश भी आ जाता है। आयुर्वेद के सिद्धांतों के अनुसार हींग का सही मात्रा में किया गया सेवन कई रोगों को दूर करने में सहायक होता है। भूख बढ़ाने, पाचन शक्ति बेहतर करने और लीवर मजबूत करने में हींग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कफ शामक होने के कारण इसको खांसी, टीबी, सांस की बीमारी रोग आदि में काम में लेते हैं। मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को दूर करने में भी यह सहायक है। इसके सेवन से खून साफ होता है इसलिए हृदय रोग में अत्यधिक लाभकारी है। इसका सेवन एक से पांच मिलीग्राम तक ही करना चाहिए। कब्ज की शिकायत होने पर हींग का प्रयोग लाभ देगा। रात को सोने से पहले हींग के चूर्ण को पानी में मिलाकर पिएं। भोजन करने से पहले हींग को घी में भूनकर अदरक और मक्खन के साथ लेने से फायदा होगा और भूख खुलकर लगेगी।