Corona in Indore: इंदौर में फिर मिले तीन कोरोना पाजिटिव, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 10
Corona in Indore: अयोध्या, तिरुपति बालाजी आदि जगह से छुट्टियां मनाकर घर लौटे हैं तीनों मरीज।
By Vinay Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 01 Jan 2024 10:08:18 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Jan 2024 11:46:46 PM (IST)
Corona in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। इनमें वह मरीज भी शामिल है, जो छुट्टियां मनाने के लिए अन्य प्रदेशों में गए थे। सोमवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। तीनों अयोध्या, तिरुपति बालाजी आदि स्थानों पर छुट्टियां मनाने के लिए गए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, अनूप नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, न्यू पलासिया निवासी 34 वर्षीय युवक और विजय नगर निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पाजिटिव आए हैं। तीनों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 79 वर्षीय बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं अन्य दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है।
![naidunia_image]()
दो स्वस्थ होकर घर पहुंचे
राहतभरी बात यह है कि सोमवार को दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं। इसी के साथ इंदौर में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। बता दें कि इंदौर में अब तक 2,12,877 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं 1472 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।