Corona Virus in Indore Update: इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के चार नए मरीज मिले
Corona Virus in Indore Update: इंदौर में शुक्रवार को 109 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें चार में कोरोना की पुष्टि हुई।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 30 Dec 2022 06:43:11 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Dec 2022 03:55:16 AM (IST)

Corona Virus in Indore Update: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर में शुक्रवार को चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। शुक्रवार को एक उपचाररत मरीज ने कोरोना को हराया और पूरी तरह से ठीक हुआ। इस दिन 109 सैंपल जांचे गए। वर्तमान में इंदौर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या पांच है। अब तक शहर में 38,68,873 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 2,12,525 में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत की बात यह है कि इन संक्रमितों में से 2,11,050 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
इंदौर में शनिवार को 11 स्थानों पर निशुल्क लगेगी कोवैक्सीन
अगर आपने कोरोना के पहले और दूसरे टीके के रूप में कोवैक्सीन लगवाई है और अब तक आपको सतर्कता डोज नहीं लगी है तो इसे तुरंत लगवा लें। शनिवार को इंदौर में 11 स्थानों पर कोवैक्सीन टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। निश्शुल्क कोविशील्ड टीके के लिए फिलहाल आपको इंतजार करना पड़ेगा। कुछ निजी सेंटरों पर जरूर यह उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन स्तर पर कोविशील्ड टीके की मांग भेज दी है।
इंदौर में शनिवार को 11 स्थानों पर निशुल्क कोवैक्सीन टीके उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें हुकमचंद पाली क्लीनिक, महावीर ट्रस्ट टीकाकरण केंद्र, राजेंद्र नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, एमओजी लाइंस शहरी स्वास्थ्य केंद्र, मल्हारगंज अस्पताल, मांगीलाल चूरिया अस्पताल, बाणगंगा अस्पताल, अरण्य नगर अस्पताल, भंवरकुआं अस्पताल, खजराना शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पीसी सेठी अस्पताल और एमवाय अस्पताल शामिल हैं। इनमें से एमओजी लाइंस स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर शेष सभी जगह कोवैक्सीन के 200-200 टीके उपलब्ध करवाए गए हैं। एमओजी लाइंस पर 300 कोवैक्सीन टीके उपलब्ध रहेंगे।