Coronavirus in Indore : इंदौर में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात इंदौर में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह भी एक 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसको मिलाकर अब तक तीन मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन नगर (स्कीम 71) निवासी महिला एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती थी। 23 मार्च को उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था। 29 मार्च को अरिहंत अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल से शिफ्ट किया गया। 30 मार्च की रात 10.20 बजे मौत हो गई।
इसी दिन सुबह नुरानी नगर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। बांक ग्राम पंचायत निवासी साजिद पिता शेख अलीम (उम्र 41 वर्ष) की मौत कोरोना वायरस से हो गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले इंदौर सीएचएल अस्पताल में भर्ती था जहां उसका इलाज जारी था। कल रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीएचएल अस्पताल से एमआरटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां उसकी मौत हो गई है।
इसको मिलाकर अबतक तीन मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज डीन ने पुष्टि करते हुए कहा भर्ती 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 18 की स्थिति पहले से बेहतर है। 46 में से 33 नेगेटिव आए हैं। 13 सैंपलों को फिर से जांच होगी। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।
अब 15 टीमें करेंगी सैंपल जांच
इंदौर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें बनाई हैं। ये 15 टीमें अब कोरोना संदिग्ध संक्रमित मरीजों की जांच करेंगी। जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में क्वारेंटाइन किए गए कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच होगी। इसके नतीजे जल्द आएंगे। अभी तक केवल 5 टीमों से सैंपल की जांच हो रही थी।