Court Indore News: फर्जी आदेश के जरिए आइएएस बनने के मामले में एसआइटी गठित करने के मुद्दे पर सुनवाई आज
हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर और गगन बजाड़ ने दायर की है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Wed, 28 Jul 2021 10:57:52 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Jul 2021 10:57:52 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Court Indore News। फर्जी आदेश के जरिए आइएएस बनने के मामले मेंं एसआइटी गठित करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में बुधवार को युगल पीठ के समक्ष सुनवाई होगी। याचिका में कहा है कि इस मामले में आइएएस, न्यायाधीश, जिला अभियोजन अधिकारी, वकील और न्यायिक कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। जांच पुलिस से करवाई गई तो आशंका है कि ये लोग पुलिस पर अपना प्रभाव दिखाकर जांच प्रभावित कर दें। इसलिए हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठन कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर और गगन बजाड़ ने दायर की है।
गौरतलब है कि विशेष न्यायाधीश विजेंद्रसिंह रावत की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट का फर्जी आदेश तैयार कर उसे सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत करने का मामला दर्ज किया है। फर्जी आदेश के जरिए आइएएस अवार्ड प्राप्त करने वाले संतोष पुत्र रूमालसिंह वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल वह न्यायिक अभिरक्षा में है। इस फर्जी आदेश पर विशेष न्यायाधीश रावत के न्यायालय की मुहर लगी है। मामले में जिला अभियोजन अधिकारी मो.अकरम शेख से भी पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। इसके अलावा न्यायाधीश सहित कई न्यायिक कर्मचारियों के भी बयान हुए हैं। मामले में जांच अब भी जारी है। इस बीच हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका दायर हो गई। इसमें मुख्य रुप से मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित करने और इसके कामकाज की निगरानी खुद हाई कोर्ट से करने की मांग की गई है।