इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Covid Help Indore। इंदौर में अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन महासभा ने कोरोना पीड़ित समाज बंधुओं की मदद के लिए 400 आक्सीमीटर का निशुल्क वितरण किया। महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश बंसल, सचिव राजेश जिंदल एवं अजय आलूवाले ने बताया कि अनेक समाज बंधु स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट रहे है। उन्हें आक्सीमीटर की जरूरत महसूस हो रही थी। इसके मद्देनजर संस्था ने एक हजार पल्स आक्सीमीटर खरीदे हैं। हर जरूरतमंद समाज बंधुओं को इसका फायदा मिलेगा। संस्था के पुनित काम में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, जगदीश बाबाश्री, विष्णु बिंदल, सुभाष बजरंग, रमेश गोयल, अजय अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, सुरेश बंसल, धन्नालाल गोयल, अरूण आष्टावाले, मोहनलाल बंसल सहयोग कर रहे हैं। इसके पूर्व मात्र एक हजार रुपये की रियायती दर पर सीटी स्कैन जांच की योजना भी शुरू की गई, जिसमें अब तक 883 लोग लाभांवित हुए हैं। महासभा की ओर से एमवाय अस्पताल परिसर में मरीज और उनके स्वजन के लिए आरओ के पानी वाला टैंकर भी उपलब्ध कराया गया है।
अस्पतालों में दिए पांच लाख बिस्किट, टोस्ट व केक पैकेट
सदाचार समिति ने पांच लाख पैकेट बिस्किट, टोस्ट और केक उपलब्ध करवाए हैं। ये खाद्य वस्तुएं एमवाय अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी, एमटीएच अस्पताल, एमआरटीबी, चेस्ट सेंटर, अरबिंदो और इंडेक्स अस्पताल में मरीजों और उनके स्वजन के लिए दी गईं। सांसद शंकर लालवानी और समिति अध्यक्ष डा.अनिल भंडारी ने शुक्रवार को विभिन्न अस्पताल के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को ये वस्तुएं सौंपीं। इस मौके पर परियोजना के मुख्य सहयोगी अमित कुमट, वंश अस्पताल मुंबई के निदेशक कमल कोठारी उपस्थित थे।