Covid Hospital in Indore: इंदौर में 300 बेड की क्षमता वाला सेवा कुंज अस्पताल हो रहा शुरू
Covid Hospital in Indore: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इंदौर शहर से लगे कनाड़िया में 300 बेड का सुविधायुक्त सेवाकुंज अस्पताल पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ हो रहा है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 12 May 2021 09:17:38 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 May 2021 09:22:54 AM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Covid Hospital in Indore। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इंदौर शहर से लगे कनाड़िया में 300 बेड का सुविधायुक्त सेवाकुंज अस्पताल 12 मई से पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ हो रहा है। अस्पताल में सवा करोड़ रुपये लागत का आक्सीजन प्लांट भी लगाने की तैयारी है। यह प्लांट इंदौर को आक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बड़ा कदम होगा। सेवाकुंज अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत उपचार के लिए शामिल किया जा रहा है। इससे पात्र गरीब परिवारों को निशुल्क इलाज मिलेगा। मंगलवार को कोविड प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश सोनकर, डीआइजी मनीष कपूरिया और राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति सदस्य डा. निशांत खरे भी मौजूद थे।
मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि यहां मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं रखी जाए। अस्पताल प्रबंधन सेवा और समर्पण भाव से इलाज करें। कलेक्टर ने कहा उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आना चाहिए। आक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता के साथ शुरू करें। अस्पताल को आयुष्मान योजना में शामिल कराने का प्रस्ताव भेजकर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए। सेवाकुंज अस्पताल सभी तरीके की मेडिकल सुविधाओं से सज्जित है। इसमें पर्याप्त आइसीयू, आक्सीजन और आइसोलेशन बेड की सुविधा है। पर्याप्त डाक्टर और नर्स भी उपलब्ध हैं। अब यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जनता के लिए निशुल्क इलाज किया जाएगा और बाकी सारे इलाज भी कम से कम दरों पर किए जाएंगे। प्रबंधन ने आक्सीजन प्लांट का आर्डर भी कर दिया है, जो एक महीने में लग जाएगा।