Trains From Indore: कड़छा से बरलई के बीच दोहरीकरण को सीआरएस की हरी झंडी, ट्रेनों का संचालन शुरू
Trains From Indore उज्जैन-देवास-इंदौर रेलमार्ग पर 54 किलोमीटर दोहरीकरण का काम पूरा। अब बरलई से लक्ष्मीबाई नगर तक 26 किलोमीटर का काम बाकी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 25 Feb 2023 08:54:55 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Feb 2023 08:54:55 AM (IST)

Trains From Indore इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उज्जैन-देवास-इंदौर रेल मार्ग पर अब 54 किलोमीटर हिस्से में दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। बुधवार-गुरुवार को दो दिनों तक कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने कड़छा से बरलई के बीच 37 किलोमीटर हिस्से में निरीक्षण किया था। सीआरएस ने इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। शुक्रवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।
उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच 81 किलोमीटर रेल मार्ग दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। कड़छा से बरलई के बीच 37 किलोमीटर का काम पूरा होने के बाद बुधवार व गुरुवार को सीआरएस आरके शर्मा जांच की थी। निरीक्षण यान को 120 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की थी। गुरुवार देर रात तक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी रही। शुक्रवार को सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी गई।
बता दें कि वर्ष 2016-17 के वार्षिक बजट में रेल मंत्रालय ने इंदौर-उज्जैन के बीच 81 किलोमीटर लंबे मार्ग के दोहरीकरण की घोषणा की थी। 650 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2017-18 में काम की शुरुआत हुई थी। दिसंबर 2020 में उज्जैन से कड़छा के बीच 15 किलोमीटर का काम पूरा हो गया था। अब 37 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है। 81 किलोमीटर लंबे मार्ग में से कुल 52 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है। अब बरलई से इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक कुल 29 किलोमीटर का काम बाकी है।