Darbar E Khas Indore: सबका नंबर आएगा, प्रदेश भर के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप
Darbar E Khas Indore: अपने मातहत अफसरों से साहब ने कहा उछलकूद मचाने से कोई फायदा नहीं ‘सबका नंबर आएगा’। ...और पढ़ें
By Sameer DeshpandeEdited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 22 Dec 2023 02:20:53 PM (IST)Updated Date: Fri, 22 Dec 2023 02:23:09 PM (IST)
नगर सरकार इन दिनों फार्म में है। यहां ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रोबोट चौराहे के पास मारुति मंदिर की भूमि से प्रशासन ने हटाए अतिक्रमण। - नईदुनिया Darbar E Khas Indore: दरबार-ए-खास, डा. जितेंद्र व्यास
भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद फार्म में आई ‘मोहन सरकार’ का एक सूत्रीय एजेंडा चुन-चुनकर ऐसे अफसरों को ‘गोदाम’ में जमा करना है जो बीती सरकार की ‘मूंछ के बाल’ हुआ करते थे। फिलहाल सर्जरी भोपाल में जारी है। लेकिन हड़कंप प्रदेश भर के प्रशासनिक और पुलिस महकमे में मचा हुआ है। सत्ता के गलियारों में तो ऐसे अफसरों की लगभग तैयार सूची भी चर्चा के केंद्र में है। इनमें भी सबसे पहले ऐसे अफसर निशाने पर हैं जो वर्तमान मुख्यमंत्री के पिछले मंत्री कार्यकाल में कहीं न कहीं किसी फाइल-प्रोजेक्ट अटकाने या फिर तवज्जो नहीं देने जैसे मामले में उलझे हैं।
इंदौर और
उज्जैन में पदस्थ रहे भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अफसरों की नींद उड़ी हुई हैं। दिमाग पर जोर डालने के अलावा अपने आफिस में और स्टाफ से इस बात की पड़ताल भी करवा रहे हैं कि सीएम साहब का पिछला कोई मामला उनके आफिस में तो नहीं अटका था। बड़े जिलों के बड़े अफसरों ने सामान पैक करना शुरू कर दिया है। भापुसे के एक आइजी स्तर के अफसर की एक पार्टी में की गई टिप्पणी मजेदार थी। अपने मातहत अफसरों से साहब ने कहा उछलकूद मचाने से कोई फायदा नहीं ‘सबका नंबर आएगा’।
कोई तो बताए संजीवनी कहां से लाएंगे...
लगता है भाजपा की ‘चौंकाने वाली राजनीति’ अब कांग्रेस में भी प्रवेश कर गई है। भाजपाइयों ने पहले सांसदों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय महासचिव स्तर के पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारकर सभी को चौंकाया और फिर वरिष्ठ नेताओं की पूरी पंक्ति को किनारे कर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर चौंकाया। कांग्रेसी अभी हार का गम भी नहीं भुला पाए थे कि उनके आलाकमान ने भी जिस तरह प्रदेश अध्यक्ष के पद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाकर
जीतू पटवारी को कमान सौंप दी, उससे कांग्रेसी खेमा हतप्रभ है। जबकि इसके पहले कांग्रेस में घोषणा के पहले पूरे देश को पता चल जाता था कि नई जिम्मेदारी किसको दी जाएगी। लेकिन इस बार तस्वीर बदल गई। यहां भी पीढ़ी परिवर्तन का फार्मूला अपनाया गया। बड़े नेताओं को भनक तक नहीं लगी और पटवारी अध्यक्ष तो उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष बना दिए गए। पटवारी से कांग्रेसियों को कुछ करने की उम्मीद तो है ही लेकिन मृतप्राय संगठन में जान फूंकने के लिए ‘संजीवनी’ कहां से लाएंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
बस अध्यक्ष और बना दो फिर पूरी राजनीति मालवा से चलेगी
मालवा-निमाड़ के बारे में राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। जिस दल ने यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत ली सरकार उसकी ही बनती है। लेकिन इस बार मालवा के खाते में जो आया है उसने इन पंक्तियों को सही मायनों में अर्थ दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन से विधायक हैं तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर के राऊ क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं। नेता प्रतिपक्ष
उमंग सिंघार भी धार जिले के गंधवानी से विधायक हैं। अब चर्चा के दो केंद्र हैं। फिलहाल मंत्रिमंडल का गठन होना बाकी है। मालवा-निमाड़ के कद्दावर नेताओं की नजरें भोपाल और दिल्ली पर जमी है। लक्ष्य एक ही है ज्यादा से ज्यादा पद मालवा-निमाड़ कोटे में लाने के लिए धरती-आसमान एक कर ही रहे हैं। कार्यकर्ता मिलते ही बोल पड़ते हैं... भैया बस भाजपा अध्यक्ष और इंदौर से बनवा दो फिर पक्ष-विपक्ष, सरकार सब यहीं से चलेगी।
‘सरकार’ के बदलते ही ‘नगर सरकार’ पावर में
नगर सरकार यानी इंदौर नगर निगम में बीते सप्ताह भर से जिस गति से काम हो रहे हैं उसकी चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक हो रही है। पिछले भाजपा कार्यकाल में इंदौर नगर निगम के हर निर्णय पर सरकार की नजरें इनायत होने के बजाय टेढ़ी हो जाती थी। चाहे बेलेश्वर महादेव मंदिर के निर्माणधीन भवन को दोबारा बनाकर देने की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा हो या फिर कंपाउंडिंग से लेकर हुकमचंद मिल मजदूरों के हक में तेजी से फैसला करवाना हो। सब कुछ जो पहले अटक जाता था वह अब तुरत-फुरत होने लगा है। दरअसल पिछली ‘सरकार’ में "तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है' का फार्मूला अप्लाई था। इस वजह से महापौर जी को काम करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा था। सूबे का निजाम बदलतेही नगर सरकार भी पावर में आ गई है।