अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित हुई, इंदौर-उज्जैन में बनेंगे तीन केंद्र
भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक इंदौर और उज्जैन के तीन केंद्रों पर आयोजित होगी। एडमिट कार्ड 16 जून से वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। टाइपिंग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा।
Publish Date: Mon, 16 Jun 2025 08:15:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jun 2025 08:16:43 PM (IST)
अग्निवीर परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट। (फाइल फोटो)HighLights
- सेना भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक
- इंदौर-उज्जैन के तीन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित
- ग्निवीर क्लर्क हेतु टाइपिंग टेस्ट भी शामिल
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू। सेना में भर्ती के लिए ज्वॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तिथियों की घोषणा सेना ने कर दी है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 30 जून से 10 जुलाई तक इंदौर और उज्जैन में तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हर दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार से अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 16 जून से भारतीय सेना की अधिकृत वेब साइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं।
इन स्थानों पर होगी परीक्षा
- महू सेना भर्ती कार्यालय अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित आईपीएस डिजिटल सेंटर और इंदौर-उज्जैन हाइवे पर स्थित अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बरदरी रोड पर आईओएन डिजिटल जोन आईडीजी को बनाया गया है।
- इसी प्रकार उज्जैन में इंदौर-उज्जैन रोड पर महावीर तपोभूमि वेलफेयर सोसायटी के समीप ग्राम गनगेड़ी में आईओएन डिजिटल जोन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
निर्देशों का करना होगा पालन
- महू सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ रखना अनिवार्य रहेगा।
- अभ्यर्थी किसी भी स्पष्टीकरण के लिए महू सेना भर्ती कार्यालय से टेलीफोन नंबर 7648815570 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर ही चयन किया जाता है। अभ्यर्थियों को दलाल से सावधान रहने की सलाह भी दी जाती है।