DAVV CET Results : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कामन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। सप्ताहभर इंतजार करवाने के बाद जारी रिजल्ट में कैटेगरी की रैंक नहीं दर्शाई गई है। यहां तक मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की है। अब विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है, क्योंकि वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें विश्वविद्यालय के कौन-से कोर्स में प्रवेश मिलेगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की मुसीबतें बढ़ गई है। एसटी-एससी, ओबीसी और फीमेल कैटेगरी में रैंक नहीं होने से काउंसिलिंग करवाने में थोड़ी परेशानी आएगी।
फिर निकालना पड़ेगी रैंक
विश्वविद्यालय से संचालित कोर्स की सीटों को जनरल, एसटी, एससी, ओबीसी, फीमेल कैटेगरी में बांटा है। हर बार ओवरआल रैंक के अलावा अलग-अलग रैंक भी निकाली जाती है। मगर इस बार एजेंसी ने एेसी कोई व्यवस्था नहीं रखी है। एनटीए ने कुलअंक, प्राप्तांक और रैंक बताई है। कैटेगरी की रैंक का कोई जिक्र नहीं है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक एजेंसी कैटेगरी की रैंक बनाकर देगा। उसका डाटा एजेंसी जल्द ही भिजवा देंगी। ताकि विश्वविद्यालय काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सके। उस दौरान विद्यार्थियों को अपनी कैटेगरी की रैंक भी नजर आएगी।
2500 सीटों के लिए काउंसिलिंग
41 कोर्स की 2515 सीटों के लिए विश्वविद्यालय आफलाइन काउंसिलिंग करवाई जाएगी, जिसमें आरक्षित वर्ग की 1200 से ज्यादा सीटें होगी। इसके चलते एजेंसी को अलग से रैंक निकालना पड़ेगी। उसमें थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल विश्वविद्यालय ने नए प्रारूप में रिजल्ट देने पर जोर दिया है। वैसे काउंसलिंग में हिस्सा लेने वालों को सीईटी की मेरिट के आधार पर ही सीट अलॉट होती है।
शुरू से रही एजेंसी की मनमानी
सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय ने सीईटी करवाने का जिम्मा एनटीए को सौंपा था। पहले विश्वविद्यालय ने अगस्त दूसरे सप्ताह में परीक्षा करवाना तय किया। मगर एजेंसी राजी नहीं हुई। उन्होंने सितंबर में परीक्षा आयोजित करने की बात कहीं। जैसे-तैसे एजेंसी ने 31 अगस्त को परीक्षा रखी। 16 शहरों के 58 केंद्र बनाए गए। बाद में पांच शहर हटा दिए गए। एजेंसी ने इंदौर के विद्यार्थियों को 200-400 किमी दूर वाले सेंटर आवंटित कर दिए। इसे लेकर विवाद खड़ा हुआ। भारी दवाब के बाद एजेंसी ने दो चरणों में परीक्षा करवाई। 31 अगस्त और 4 सितंबर को परीक्षा हुई। 11 सितंबर तक आपत्तियां बुलवाई। पहले 20 सितंबर तक रिजल्ट देना बताया, लेकिन ठीक एक दिन पहले एजेंसी ने अन्य संस्थानों की परीक्षा करवाने के चलते रिजल्ट तीन दिन बाद घोषित करने पर जोर दिया। 23 सितंबर को रिजल्ट आना था। सीईटी कमेटी और एनटीए के अधिकारियों के बीच रिजल्ट जारी को लेकर काफी बातचीत हुई। एडमिशन का समय खत्म होने के चलते विश्वविद्यालय ने एजेंसी पर दवाब बनाया शुरू किया। जैसे-तैसे एजेंसी ने 26 सितंबर रविवार को शाम 6 बजे रिजल्ट घोषित कर किया।
एजेंसी देगी कैटेगरी रैंक
एनटीए ने अपने प्रारूप में रिजल्ट दिया है, जिसमें ओवरआल रैंक के बारे में बताया जाता है। वैसे उन्होंने कैटेगरी की रैंक देने के बारे में कहा है। यह सूची जल्द ही विश्वविद्यालय को मिल जाएगी, जो एमपी आनलाइन को भेजेंगे। ताकि काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान विद्यार्थी अपनी कैटेगरी की रैंक भी देख सकेंगे।
डा. कन्हैया आहूजा, चेयरमैन, सीईटी कमेटी, डीएवीवी
ये है टॉपर
ग्रुप ए : गौरव व्यास (166 अंक)
ग्रुप बी : आदित्य राठी (161 अंक)
ग्रुप सी : सात्विक गुप्ता (164 अकं)