DAVV Indore: रामेश्वरम के 57 वर्षीय इंजीनियर ने एमबीए आइबी में लिया एडमिशन
DAVV Indore: सीयूईटी काउंसिलिंग का पहला चरण खत्म, स्नातकोत्तर की 80 फीसद सीटों पर प्रवेश।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 25 Aug 2023 08:15:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Aug 2023 08:15:53 AM (IST)
डीएवीवी की अर्थशास्त्र अध्ययनशाला से संचालित एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस में 57 वर्षीय इंजीनियर ने प्रवेश लिया है।DAVV Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर आयु सीमा खत्म हो गई है। इसका फायदा लेते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र अध्ययनशाला से संचालित एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस में 57 वर्षीय इंजीनियर ने प्रवेश लिया है, जो इंटरनेशनल बिजनेस की बारीकियां सिखने के लिए दो हजार किमी दूर से आए हैं।
गुरुवार को इंजीनियरिंग फर्म चलने वाले शख्स से विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली है। नियमित कक्षा में उपस्थित रहने के लिए छात्रावास का कमरा भी अलाट करवा लिया है। खास बात यह है कि उनका बेटा इन दिनों एनआइटी त्रिची से इंजीनियर कर रहा है।
गुरुवार को
विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी
काउंसिलिंग के पहले चरण का अंतिम दिन था। 14 एमबीए पाठ्यक्रम में सामान्य वर्ग की सीटों पर प्रवेश दिया। 57 वर्षीय इंजीनियर सी कनन ने एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस में एडमिशन लिया है। रामेश्वरम निवासी सी. कनन ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद बरसों से सिविल इंजीनियरिंग में कंसेंटेंसी दे रहा हूं। अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाना है।
पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए सीयूईटी की तैयारी
कोचिंग क्लास में जाकर की। कई विषयों के लिए टीचर्स से मार्गदर्शन लिया। वे बताते हैं कि एमबीए पूरा करने के बाद इंटरनेशनल बिजनेस माडल भी बनाना है, ताकि अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकूं। प्रभारी रजिस्ट्रार अजय वर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला मामला है, जो नियमित पाठ्यक्रम में 57 वर्षीय इंजीनियर ने प्रवेश लिया है।
आंत्रप्रेन्योर और बिजनेस एनालिसिस में कम प्रवेश
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी काउंसिलिंग का दूसरा दिन रहा। ए ग्रुप के 14 एमबीए और एमए जर्नलिज्म में सामान्य वर्ग की सीटें विद्यार्थियों को आवंटित की गई। एमबीए ई-कामर्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म, फारेन ट्रेड, इंटरनेशनल बिजनेश, मीडिया मैनेजमेंट, फाइनेंस सर्विस, ह्मुमन रिसोर्स, आंत्रप्रेन्योर, बिजनेस एनालिसिस, एलएलएम और एमए जर्नलिज्म कोर्स शामिल थे। अधिकांश विद्यार्थियों को पसंदीदा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला। काउंसिलिंग के पहला चरण खत्म होने तक 80 फीसद सीटें भर गईं।