DAVV Indore: स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के बीच मूल्यांकन शुरू, 31 मई से जारी होंगे रिजल्ट
सीयूईटी पीजी परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय को स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित करनी पड़ीं। पहले चरण में बीए और बीएससी के पेपर 3 से 12 मार्च तक कराए गए। इसके बाद 13 से 31 मार्च तक कोई परीक्षा नहीं हुई। फिर 2 अप्रैल से बीकाम, बीजेएमएसी, बीएसडब्ल्यू, बीएचएमएसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारंभ हुईं, जो 30 अप्रैल तक चलेंगी।
Publish Date: Fri, 11 Apr 2025 05:14:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 05:20:32 PM (IST)
देवी अहिल्या विवि इंदौर।HighLights
- 45 हजार विद्यार्थियों की चार लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांचने में जुटे 300 शिक्षक।
- बीकाॅम, बीए, बीएससी, बीएचएससी, अन्य स्नातक परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेंगी।
- उच्च शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका का जांचने का काम चल रहा है। करीब 45 हजार छात्र-छात्राओं की चार लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। यह काम विश्वविद्यालय ने 300 से अधिक शिक्षकों को सौंपा है, जिन्हें डेढ़ महीने के भीतर यह कार्य पूर्ण करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिणाम 31 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। ताकि छात्र बिना किसी देरी के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकें।
![naidunia_image]()
- बीकाॅम, बीए, बीएससी, बीएचएससी सहित अन्य स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेंगी। इसी दौरान उच्च शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा।
- इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा समाप्त होने का इंतजार न करते हुए मूल्यांकन कार्य पहले ही शुरू कर दिया है।
- परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 45 दिन का समय निर्धारित किया गया है।
- 31 मई तक परिणाम घोषित करने की डेडलाइन तय की गई है, ताकि विद्यार्थी समय पर पीजी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें।
रिजल्ट की समय-सीमा तय
विश्वविद्यालय ने सात पाठ्यक्रमों के परिणाम 31 मई तक घोषित करने का लक्ष्य रखा है। जबकि बीए और बीएससी की परीक्षाएं अधिक विषयों के कारण 20 मई तक चलेंगी। इसलिए इनके परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाएंगे।
ओएमआर शीट की स्कैनिंग जारी
विश्वविद्यालय में अब तक लगभग 90 हजार ओएमआर शीट जमा हो चुकी हैं। इनकी स्कैनिंग की जा रही है। स्कैनिंग पूरी होते ही कंप्यूटर के माध्यम से इनका मूल्यांकन कर परिणाम तैयार किया जाएगा।