इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, DAVV Indore। कोरोना की वजह से अब आनलाइन टीचिंग का चलन अचानक बढ़ गया है, लेकिन बरसों पुरानी इंटरनेट केबल अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की समस्या खड़ी करने में लगी है। ज्यादातर विभाग में इंटरनेट की काफी धीमी स्पीड है। इसके चलते शिक्षकों को आनलाइन क्लासेस लेने में परेशानी आ रही है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने केबल बदलने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक जून से कुछ प्रमुख विभागों की पुरानी केबल हटाई जाएगी। बदले में बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए नई केबल बिछाएंगे। ताकि जुलाई से शिक्षक अपने-अपने विभागों से आनलाइन पढ़ाई करवा सके।
विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर में पंद्रह साल पहले केबल बिछाई गई थी। इसके बाद महज दो मर्तबा रखरखाव का काम हुआ है। पिछले साल तक विश्वविद्यालय में पुरानी केबल के सहारे से काम आसानी से चल रहा है। मगर संक्रमण के चलते अधिकांश कामकाज आनलाइन होने लगा, जिसमें कक्षाएं भी शामिल है। आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, आइईटी जैसे बड़े विभागों में इंटरनेट की कम स्पीड इन दिनों परेशानी बढ़ी है, क्योंकि शिक्षकों को घर से आनलाइन कक्षाएं लेना पड़ती है। मगर अनलॉक होने के बाद विश्वविद्यालय ने शिक्षकों को विभागों से कक्षाएं लेने पर जोर दिया है। अब इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने पर विचार होने लगा है। इसके लिए कुछ विभागों में केबल बदली जाना है। वैसे इंटरनेट रखरखाव के लिए फरवरी में 18 लाख रुपए मंजूर हो चुके है।
जबकि नई केबल बिछाने के लिए पंद्रह लाख आवंटन हुए है। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से काम शुरू नहीं हो पाया है। अब जून में केबल बदली जाएगी। जिसे इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकेगी। वैसे महीनेभर में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। जुलाई से बड़े विभागों में इंटरनेट स्पीड की समस्या खत्म हो जाएगी।