DAVV Indore News: रिसर्च-प्लेसमेंट और पेंटेंट की बदौलत डीएवीवी ने शीर्ष 150 में बनाई जगह
DAVV Indore News: एनआइआरएफ ने जारी की रैंकिंग, फार्मेसी विभाग बाहर, आइईटी शीर्ष 300 में।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 10 Sep 2021 10:27:22 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Sep 2021 10:27:22 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, DAVV Indore News। देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग (एनआइआरएफ)की रैंकिंग जारी कर दी, जिसमें "ए-प्लस' ग्रेड प्राप्त देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने जगह बनाई है।यह मुकाम रिसर्च पब्लिकेशन की संख्या बढ़ने, बेहतर प्लेसमेंट और पेंटेंट की बदौलत विश्वविद्यालय को हासिल हुआ है। जबकि पिछली रैंकिंग में विश्वविद्यालय 200 संस्थानों की सूची से बाहर हो चुका है। जानकारों के मुताबिक की नैक की ग्रेड मिलना भी एक मुख्य वजह बताई जा रही है। खासबात यह है कि 2017 से 2019 के बीच टॉप 60 में जगह बनाने वाला विश्वविद्यालय का स्कूल आफ फार्मेसी सूची से बाहर हो गया है। वहीं इंजीनियरिंग सेक्शन में डीएवीवी को टॉप 300 में जगह मिली है।
छह हजार हुए संस्थान
केंद्र सरकार ने 2016 से शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग देने की शुरूआत की है।उस दौरान 500-700 कालेज व विश्वविद्यालयों का आकलन किया गया था। मगर लगातार शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़ने लगी है।अब छह हजार से ज्यादा संस्थानों ने हिस्सा लिया। कालेज-विश्वविद्यालयों की अलावा आइआइटी-आइआइएम, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल संस्थानों की अलग-अलग रैंकिंग होती है। प्रत्येक संस्थानों को पांच विभिन्ना मापदंड पर परखा जाता है, जिसमें टीचिंग-लर्निंग व रिर्सोसे, रिसर्च, विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होने का अनुपात, पेंटेंट शामिल है।
सिर्फ एक मर्तबा बनाई जगह
एजुकेशन हब का तमागा लगा चुके इंदौर में सरकारी और निजी कालेजों की संख्या प्रदेश के बाकी शहरों की तुलना में अधिक है। मगर देशभर के कालेजों की सूची में एक ही मर्तबा होलकर कालेज ने जगह बनाई थी। 2017 में 101-150वीं रैंक के बीच संस्थान रहा। उसके बाद एक भी कालेज टॉप 200 की सूची में शामिल नहीं हुआ।
ये है डीएवीवी की स्थिति
2017 : 101-150
2018 : 151-200
2019 : 101-150
2020 : ----
2021: 101-150
स्कूल आफ फार्मेसी
2017 : 31
2018 : 45
2019 : 55
होलकर साइंस
2017 : 101-150
करेंगे बेहतर
विश्वविद्यालय की रैंक सुधारने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। तय मापदंड के मुताबिक विश्वविद्यालय में ओर बेहतर ढंग से कार्य किया जाएगा।
डा. रेणु जैन, कुलपति, डीएवीवी