इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, DAVV Indore Result। लॉ कालेजों की मान्यता और संबध्दता नहीं होने से विद्यार्थी खासे परेशान हो रहे हैं। लगभग एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। वैसे परीक्षा परिणाम अटकने की दूसरी वजह भी अधिकारियों ने बताई है, जिसमें कुछ विद्यार्थियों की कापियां जमा नहीं होना व साफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कतें शामिल है। बुधवार को कई विद्यार्थियों ने शिकायत दर्ज की कि उनके द्वारा आनलाइन कापियां जमा की है। बाकायादा इसे लेकर ई-मेल भी प्राप्त हुआ है, लेकिन रिजल्ट में रुका हुआ है। पता करने पर सामने आया कि साफ्टवेयर के जरिए कापियां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) को नहीं मिली है। यहां तक डेटा भी उपलब्ध नहीं है। इसके चलते विद्यार्थी रोजाना अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है। हालांकि विश्वविद्यालय विशेषज्ञों की मदद से गड़बड़ी का पता लगाने में जुटी है।
मार्च 2021 में बीएएलएलबी, एलएलबी, बीकामएलएलबी, एलएलएम सहित अन्य लॉ कोर्स के विभिन्न् सेमेस्टर की आनलाइन परीक्षा हुई। कापी जमा करने को लेकर विद्यार्थियों के सामने दो विकल्प रखे थे, जिसमें स्कैन कर विद्यार्थियों को आनलाइन उत्तरपुस्तिका देना था। साथ ही संग्रहण केंद्र में जाकर भी जमा कर सकते थे। जून-जुलाई के बीच विश्वविद्यालय ने इन कोर्स के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिए। सूत्रों मुताबिक दो इंदौर, एक धार और खरगोन ला कालेज की मान्यता-संबद्धता नहीं है। इसके चलते उनके रिजल्ट रोके जाएंगे। इसके बारे में कालेज प्रबंधन को पहले ही अवगत करा दिया था। मगर कई ऐसे छात्र-छात्राएं भी सामने आए, जो परीक्षा में शामिल हुए और उन्होंने पेपर के घंटेभर बाद कापियां भी जमा कर दी। ई-मेल पर प्राप्ति का मेल भी आया। बावजूद इसके इन छात्र-छात्राओं के रिजल्ट रुके हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते कापियों का डेटा नहीं मिल रहा है। इसके लिए आइटी विशेषज्ञों की मदद ले रहे है। वैसे विद्यार्थियों से दोबारा कापियां बुलवाने पर विचार किया जा रहा है।