इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,DAVV Indore News। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के विभागों में प्लेसमेंट बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इंडस्ट्री की जरूरत बताने के उद्देश्य से देश की प्रसिद्ध आइटी कंपनी इंफोसिस बीपीएम लि. अब शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी। यह काम गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कौशल को निखारने पर ध्यान दिया जाएगा। सरलीकरण कौशल, भाषा की अभिवृद्धि, विश्लेषणात्मक योग्यता एवं कौशल शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने विभागों के विद्यार्थियों को इसके बारे में बताएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट में अच्छी नौकरी मिल सके।
आइटी कंपनी ने शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाइन किया है। 15 से 28 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय के 32 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के मुताबिक कंपनी में अलग-अलग पदों पर कार्यरत अधिकारी-विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। प्रशिक्षण में प्लेसमेंट के अलावा आंत्रोप्रीनियोशिप की दिशा में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने पर जोर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने ज्यादातर विभागों के प्लेसमेंट अधिकारियों को ट्रेनिंग का मौका दिया है। लगभग दो से तीन घंटे रोजाना शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्लेसमेंट में आइएमएस आगे
विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में 30 विभाग में करीब 12-15 हजार विद्यार्थी पढ़ते है। मगर प्लेसमेंट में आइएमएस सबसे आगे है। यहां हर साल 70-80 कंपनियां आती है। इसके बाद आइआइपीएस और आइईटी का नंबर आता है। यहां के छात्र-छात्राओं को नौकरी देने के लिए 50-55 कंपनियां कैम्पस विजिट करती है। फिर इकोनोमिक्स, कामर्स, फार्मेसी विभाग शामिल है। जबकि कुछ ऐसे विभाग है जहां गिनती के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट होते है।