DAVV Indore Non CET Exams News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो दर्जन से ज्यादा विभागों से संचालित कोर्स में प्रवेश के लिए नान सीईटी में रजिस्ट्रेशन का शनिवार को आखिरी दिन है। इसमें सीटों की तुलना में 80 फीसद आवेदन आए हैं। शुक्रवार तक 2250 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए थे। कुछ कोर्स में 15 रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को विभागाध्यक्ष चर्चा कर रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा सकते हैं। वैसे विश्वविद्यालय ने 10 से 14 अगस्त के बीच काउंसिलिंग तय कर दी। शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
सरकारी और निजी कालेज से संचालित कोर्स में प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा विभाग एक अगस्त से प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। चालीस से ज्यादा यूजी-पीजी कोर्स में रविवार से विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। 260 कालेजों की सवा तीन लाख सीटों पर प्रवेश होगा।
आनलाइन के जरिये होलकर साइंस कालेज, निर्भय सिंह न्यू साइंस कालेज, जीएसीसी, ओल्ड जीडीसी, न्यू जीडीसी, न्यू ला कालेज, संस्कृत कालेज, शासकीय राऊ कालेज सहित 160 निजी कालेज में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, गुजराती, अरिहंत, इस्बा, इंदौर महाविद्यालय, इंदौर क्रिश्चियन कालेज, इंदौर इंस्टिट्यूट आफ ला (आइआइएल), अक्षय एकेडमी, आक्सफोर्ड इंटरनेशनल, रेनेसा, इस्लामिया करीमिया, विशिष्ट, एलेग्जिया, खालसा, जैन दिवाकर, आइसेक्ट सहित 24 अन्य कालेज में सीधा प्रवेश मिलेगा। आनलाइन-आफलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले चरण की काउंसिलिंग में 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
बीएड-एमएड में भी रजिस्ट्रेशन
यूजी-पीजी के अलावा नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त कोर्स में भी रविवार से प्रवेश होंगे। बीएड-एमएड, बीपीएड, एमपीएड सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। बीएड में सबसे ज्यादा 62 हजार और एमएड में पांच हजार सीटों पर एमपी आनलाइन के जरिए आवेदन किए जाएंगे। अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारी अभय पांडे और कमल हिरानी ने बताया कि तीन चरणों में काउंसिलिंग रखी है। डीएवीवी के दायरे में आने वाले सौ से ज्यादा कालेजों में बीएड की सवा पांच हजार सीटें हैं।