DAVV Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षा घोषित कर दी। मई में होने वाली दूसरे-चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं दो महीने पिछड़ चुकी है, जो जुलाई तीसरे सप्ताह से करवाई जाएगी। बकायदा विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी कर दिया है।
20 जुलाई से चौथे और 25 जुलाई से चौथे सेमेस्टर के पेपर शुरू होंगे। परीक्षा में बीस हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इनके लिए विश्वविद्यालय ने इन दिनों केंद्र बनाने में लगा है। अधिकारियों के मुताबिक 10 जुलाई के बाद छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
लोकसभा चुनाव की वजह से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की दूसरे-चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रभावित हुई। अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षाएं जुलाई में शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं को दो सत्र में करवाने का फैसला लिया है।
सुबह 8 से 11 एमकॉम और सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एमए, एमएससी, एमएसडब्ल्यू दूसरे-चौथे सेमेस्टर के पेपर होंगे। एमए-एमएससी चौथे सेमेस्टर की 20 जुलाई से 8 अगस्त, दूसरे सेमेस्टर की 25 जुलाई से 2 अगस्त, एमएचएससी-एमकाम, एमए दूसरा सेमेस्टर 25 से 31 जुलाई, चौथे सेमेस्टर 20 से 26 जुलाई, एमएसडब्ल्यू दूसरा सेमेस्टर 25 जुलाई से 3 अगस्त, चौथे सेमेस्टर 20 से 26 जुलाई, एमपीएड चौथे सेमेस्टर 9- 15 जुलाई के बीच परीक्षा होगी।
विश्वविद्यालय ने नियमित और एटीकेटी वाले विद्यार्थियों शामिल किया गया है। परीक्षा विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे का कहना है कि 20 हजार विद्यार्थियों के लिए 40-50 केंद्र बनाएंगे। इसके अलावा केंद्रों पर नजर रखने के लिए उड़न दस्ते की टीमें होगी।
विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को प्रायोगिक परीक्षा करवाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक कॉलेजों को नियमित व एटीकेटी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 जुलाई तक करवाने पर जोर दिया है। साथ ही छात्र-छात्राओं के अंक 26 जुलाई तक ऑनलाइन भेजने को कहा है।