DAVV Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमित होने की वजह से विधि पाठ्यक्रम के जो विद्यार्थी जनवरी में सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे पाए हैं, अब उनके लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने विशेष परीक्षा रखी है। आधा दर्जन विधि पाठ्यक्रम के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी। विश्वविद्यालय ने शेड्यूल जारी करते हुए पेपर 7 अप्रैल से रखे हैं। परीक्षा में लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को जानकारी भेज दी है।
विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी से 20 फरवरी के बीच विधि पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं रखी थीं। इनमें एलएलबी, एलएलएम, बीकामएलएलबी, बीबीएएलएलबी की तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षा शामिल थीं। मगर उस दौरान कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी थी। कई छात्र-छात्राएं संक्रमित होने के डर से तो कुछ विद्यार्थी बीमार होने के चलते परीक्षा नहीं दे पाए। न्यायालय के आदेश पर विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों के लिए अलग से परीक्षा देने की व्यवस्था की। उच्च शिक्षा विभाग ने भी विशेष परीक्षा 45 दिन में करवाने के निर्देश दिए। 12 मार्च तक लॉ विद्यार्थियों से आवेदन बुलवाए गए। लगभग तीन हजार विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने कहा कि विशेष परीक्षाओं के लिए 20 केंद्र बनाए है। 7 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी। विद्यार्थियों के अनुकमांक जारी कर दिए है।
फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर 10 अप्रैल से होंगे शुरू - विधि कालेजों को बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) की मान्यता नहीं होने से फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा तीन महीने पिछड़ चुकी है। इसमें एलएलबी, बीएएलएलबी, बीकामएलएलबी, बीबीएएलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं। बीते दिनों विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को शपथ पत्र भरवाए थे। उसके आधार पर परीक्षा करवाई जा रही है। विश्वविद्यालय ने 10 अप्रैल से फर्स्ट ईयर की परीक्षा करवाना तय किया है। शेड्यूल जारी करना बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक 30 मार्च से टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।