DAVV Indore: नियमित से अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के लिए एनईपी से भरना होगा फार्म
DAVV Indore: आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय, 5 मार्च से होगी परीक्षा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 11:12:39 AM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Feb 2024 11:12:39 AM (IST)
नियमित से अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के लिए एनईपी से भरना होगा फार्मHighLights
- ओल्ड परीक्षा स्कीम से स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी गई है।
- छात्र-छात्राएं अंतिम वर्ष की परीक्षा भी नियमित प्रारूप में देना चाहते है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर DAVV Indore। ओल्ड परीक्षा स्कीम से स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी गई है, क्योंकि छात्र-छात्राएं अंतिम वर्ष की परीक्षा भी नियमित प्रारूप में देना चाहते है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद संभव नहीं है। इसके पीछे वजह यह है कि उच्च शिक्षा विभाग ने 2023-24 सत्र शुरू होने से पहले आखिरी बार ओल्ड स्कीम से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने पर जोर दिया है, जिसमें सिर्फ स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए रखी जाएगी।
ऐसे में इन विद्यार्थियों ने
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामने गुहार लगाई है। मामले में परीक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने साफ माना कर दिया है। उनका कहना है कि नियमित प्रारूप से विद्यार्थियों को अगल परीक्षा देना है तो एनईपी में पंजीयन करवाना होगा। इसके लिए इन्हें प्रथम व द्वितीय वर्ष के आठ विषय की परीक्षा भी देना अनिवार्य है।
दरअसल 5 मार्च से विश्वविद्यालय बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की
परीक्षा करवा रहा है। यह एनईपी की अंतिम वर्ष की पहली बैच है। इस बार ओल्ड स्कीम से भी अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी, लेकिन सिर्फ प्राइवेट विद्यार्थियों को बिठाया जाएगा। ओल्ड स्कीम से परीक्षा देने वालों की संख्या करीब ढ़ाई हजार है। मंगलवार को विश्वविद्यालय में बीए, बीकाम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी पहुंचे।
एनईपी वाले पाठ्याक्रम में करवाना होगा नामांकन
उन्होंने नियमित विद्यार्थियों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने की बात कही है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ
एनईपी से नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। यदि ओल्ड स्कीम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को नियमति से परीक्षा देना है तो इन्हें एनईपी वाले पाठ्यक्रम में नामाकंन करवाना होगा। उसके बाद ही नियमित में परीक्षा दे सकते है। इसके लिए 28 फरवरी तक फार्म भरवाए जाएंगे।
बकायदा इनके लिए अलग से लिंक खुली रहेगी। वे कहते है कि नियमित के रूप में छात्र-छात्राओं को प्रथम व द्वितीय वर्ष के चार-चार विषय की परीक्षा देना होगी। ये परीक्षा मई-जून के बीच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकाम टैक्सेशन-फारैन ट्रेंड, बीएससी सीड टेक्नोलाजी सहित कई पाठ्यक्रम ऐसे है, जिन्हें नियमित से पूरा करना उचित रहेगा।