DAVV Results: डीएवीवी ने पांच महीने से अटके स्नातकोत्तर के परिणाम किए घोषित
DAVV Results: 24 घंटे में सात पाठ्यक्रम के रिजल्ट अपलोड, रिव्यू का इंतजार।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 25 Nov 2023 10:47:10 AM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Nov 2023 10:47:10 AM (IST)
देवी अहिल्या विश्वविद्यालयHighLights
- निर्वाचन कार्यों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी है।
- छात्र-छात्राओं को महीनों रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं मई के बीच करवाई थी।
DAVV Results: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। निर्वाचन कार्यों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी है। खासकर परीक्षा और रिजल्ट की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। छात्र-छात्राओं को महीनों रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं मई के बीच करवाई थी, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद अब परीक्षा परिणाम घोषित किए है।
शुक्रवार को
विश्वविद्यालय ने स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के आठ रिजल्ट निकाले है। इन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बावजूद इसके कुछ छात्र-छात्राओं के रिजल्ट नहीं आए है। अधिकारियों के मुताबिक कालेजों से विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा के अंक प्राप्त नहीं हुए है।
शुक्रवार को एमए मराठी-योगा, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, ह्यूमन डेवलपमेंट, सीड टेक्नोलाजी, बीए अंतिम वर्ष की पूरक
परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है। सारी परीक्षाओं में 23 हजार विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 62 से 74 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। कुछ विद्यार्थी एक से ज्यादा विषय में फेल हुए है, जिन्हें अब एटीकेटी की परीक्षा देना पड़ेगी, जबकि सात प्रतिशत छात्र-छात्राएं फेल हो गए है।
कुछ विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को नहीं मिले है। इसके चलते
रिजल्ट रोक दिए है। अब कालेजों से विद्यार्थियों के अंक मांगवाए जा रहे है। इसके लिए कालेजों को पत्र लिखा है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि 5 दिसंबर तक विश्वविद्यालय 18 विभिन पाठ्यक्रम के मुख्य व रिव्यू रिजल्ट घोषित करेंगे, जिसमें एमए, एमससी, एमकाम, एमएसडब्ल्यू, एमजे पाठ्यक्रम शामिल है।
वैसे नियमित व प्राइवेट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम एक साथ दिए जा रहे हैं। वे बताते है कि स्नातक पाठ्यक्रम के रिव्यू और स्नातोक्तर दूसरे-चौथे सेमेस्टर के मुख्य रिजल्ट आएंगे।