DAVV News Indore: बीएड छात्रा को 99.75 अंकों दिए जाने की डीएवीवी करेंगी जांच, पंद्रह दिन में देना होगी रिपोर्ट
DAVV News Indore: एनएसयूआइ ने मूल्यांकन पर खड़े किए सवाल। मार्क्सशीट भी जारी करने से रोक दिया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 26 Jul 2021 08:55:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jul 2021 08:55:10 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV News Indore। जनरल प्रमोशन के तहत बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्रा को 99.75 प्रतिशत अंक दिए जाने का मामला गरमा गया है। सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (देअवीवी) में एनएसयूआइ के छात्र नेताओं ने विरोध जताया। जहां मूल्यांकन पर सवाल खड़े किए गए। छात्रा के मार्क्स देकर अधिकारी भी हैरान है। कुलपति डा. रेणु जैन ने मामले की जांच के निर्देश दिए है। एजुकेशन कोर्स डीन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, जिन्हें पंद्रह दिन में रिपोर्ट देना है। उधर मार्क्सशीट भी जारी करने से रोक दिया है।
गुजराती कालेज से संचालित बीएड कोर्स की छात्रा दिप्ती कुलवाल को जनरल प्रमोशन के तहत प्रबंधन ने 400 में से 399 अंक दिए है। कालेज की मनमानी को लेकर नईदुनिया ने प्रमुखता से शनिवार 24 जुलाई को खबर प्रकाशित की थी। मामले में छात्रनेता महक नागर व विकास नंदवाना के नेतृत्व में छात्रनेता ने विरोध जताया। बाद में कुलपति डा. रेणु जैन, प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डा. एलके त्रिपाठी से मुलाकात कर मामले की जांच करवाने पर जोर दिया।
प्रभारी रजिस्ट्रार शर्मा ने बताया प्रो. कामाक्षी अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में तीन सदस्य कमेटी बनाई जाएगी। रिजल्ट के अलावा कमेटी छात्रा का पूरा रिकॉर्ड देखेगी। यहां तक असाइनमेंट की कापियां भी कालेज से जांचने के लिए बुलाई है। वे बताते है कि पंद्रह दिन में कमेटी को रिपोर्ट देना है। तब तक मार्कशीट रोकी जाएगी। वहीं कालेज प्रबंधन से भी पूछताछ करेंगे।