Today In Indore: ईश वंदना से होगी दिन की शुरुआत, संस्कृति के नाम होगी शाम
Today In Indore: आज शहर में होंगे यह आयोजन, इन्हें देखकर बनाएं दिन का प्लान।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 10 May 2023 08:17:25 AM (IST)
Updated Date: Wed, 10 May 2023 08:17:25 AM (IST)

Today In Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में 10 मई को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर में बुधवार को होने वाले आयोजनों में अध्यात्म के पथ पर बढ़ने का संदेश देने वाले आयोजन भी होंगे तो चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से अपने ज्ञान को बढ़ावा देने वाले आयोजन भी होंगे। चूंकि शहर कला का प्रेमी है इसलिए इस शहर में कला को पसंद करने वालों के लिए भी आयोजन होंगे।
इन आयोजन का हिस्सा बन न केवल आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं बल्कि अपने ज्ञान में इजाफा भी कर सकते हैं। यही नहीं आप जीवन के तनाव और नकारात्मकता को दूर भी कर सकते हैं। इन आयोजन में शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। दिन की शुरुआत अगर ईश आराधना से होगी तो रात लोक संस्कृति की रंगत लिए सजेगी।
- शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेशजी का सुबह अभिषेक, श्रृंगार कर आरती की जाएगी और दिनभर दर्शन का सिलसिला जारी रहेगा।
- श्री लक्ष्मी वेंकटेश देव स्थानम छत्रीबाग में नाम जप परिक्रमा सुबह होगी जिसमें भाग लेकर आप प्रभु नाम का स्मरण कर सकते हैं।
- दिगंबर जैन समाज के परदेशीपुरा स्थित मंदिर में तीन दिनी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे और धर्म सभा भी होगी।
- सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव हनुमान मंदिर गली नंबर 2 नंदानगर में दोपहर 2 बजे से मनाया जाएगा। यहां भगवताचार्य सतीश शर्मा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही। आज कथा के सामपन अवसर पर पूर्णाहुती भी होगी।
- अगर आपकी रूचि विचार-विमर्श से जुड़े आयोजन का हिस्सा बनने में है तो आप शाम 4 बजे एसजीएसआइटीएस के गोल्डन जुबली सभागृह जा सकते हैं। यहां ‘भारतीय संस्कृति के रक्षण में पत्रकारिता का योगदान’ विषय पर परिचर्चा आयोजित होगी।
- देश की प्राचीन कला और संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं, उसका आनंद लेना चाहते हैं तो यह मौका लालबाग पैलेस परिसर में जारी मालवा उत्सव दे रहा है। शाम 5 बजे से यहं हस्तशिल्प और हथकरघा मेला देख सकते हैं और रात को सांस्कृति प्रस्तुति का आनंद ले सकते हैं।
- भारतीय ज्ञान परंपरा आधुनिक दृष्टि पर व्याख्यान आरएनटी मार्ग सि्तत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में शाम 6 बजे से होगा। इसमें डा. बालमुकुंद पाडेय मुख्य वक्ता होंगे और विशिष्ट अतिथि डा. रेणू जैन होंगी। अध्यक्षता डा. पवन कुमार शर्मा करेंगे।
- शिव-शक्ति नवयुवक मंडल का संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ हनुमान मंदिर निपानिया रात 8.30 बजे।