इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Day Care Center Indore। स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में इंदौर को एक और सौगात मिलने जा रही है। इंदौर के एमओजी लाइन स्थित रेडक्रास भवन में अाधुनिक सुविधाओं से युक्त काम्प्रेहेंसिव थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया के इलाज, रक्त चढ़ाने और डायलिसिस के लिए डे-केयर सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही ब्लड बैंक और आधुनिक सुविधा से युक्त पैथोलाजी लैब भी बनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसे लेकर शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि रेडक्रास भवन में 20 बिस्तरों का डे-केयर सेंटर बनाया जाएगा। इसमें थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया के रोगियों के लिए ब्लड की जांच और ब्लड चढ़ाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। इसी भवन में 20 मशीनों की क्षमता का डायलिसिस डे-केयर सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसमें हर दिन 50 मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। डायलिसिस गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क रहेगी तथा अन्य मरीजों के लिए रियायती दर पर डायलिसिस होगी।
बैठक में कलेक्टर मनीषसिंह ने कहा कि वर्तमान रेडक्रास भवन के पास नया भवन बनाकर पैथोलाजी लैब और ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा। उन्होंने सेंटर और लैब के लिए सारी तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में तय हुआ कि इसके लिए एक समिति बनाई जा रही है जिसके अध्यक्ष अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर होंगे। समिति में डा. निशांत खरे, डा. हेमंत जैन, डा. विनीता कोठारी, सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या सदस्य रहेंगे। समाजसेवी अनिल भंडारी को समिति का संयोजक बनाया जा रहा है।
डे-केयर सेंटर की स्थापना में डा. जैन और डा. कोठारी का तकनीकी मार्गदर्शन रहेगा। बैठक में डा. खरे ने कहा कि हमारा प्रयास होगा की यहां पर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें। डे-केयर सेंटर को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा जाएगा।