Independence Day Eve: इंदौर में दीपावली सा नजारा, नदी के घाटों और एसटीपी पर जलाए दीप
Independence Day Eve: पंचकुइया घाट पर सुंदरकांड का पाठ किया गया और सार्वजनिक शौचालयों के आसपास भी सजावट की गई।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 14 Aug 2021 09:45:15 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Aug 2021 09:45:15 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Independence Day Eve । वाटर प्लस सर्वे में इंदौर के देेश का सिरमौर बनने का जश्न स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या शनिवार को मनाया गया। कान्ह और सरस्वती नदी के घाट दीपों से रोशन किए और सभी 10 सीवरेेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पर दीपों के साथ विद्युत सज्जा की गई। नगर निगम और अभ्यास मंडल के संयुक्त आयोजन में दीपावली जैसा नजारा दिखा।
पंचकुइया घाट पर सुंदरकांड का पाठ किया गया और सार्वजनिक शौचालयों के आसपास भी सजावट की गई। हर जोन के एक सार्वजनिक शौचालय पर फूलमालाएं और रंगोली सजाई गई। सरस्वती नदी पर अमितेष नगर के घाट को रोशन किया गया। मुख्य कार्यक्रम कृष्णपुरा छत्री पर हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने दीप प्रज्ज्वलित किए। वहां सांसद शंकर लालवानी, अपर आयुक्त नगर निगम बीरभद्र शर्मा, अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, माला सिंह ठाकुर, मनीषा गौर, वैशाली खरेे, शिवाजी मोहिते, नेेताजी मोहितेे और अशोक कोठारी मौजूद थे।
![naidunia_image]()
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया मप्र-छत्तीसगढ़ द्वारा शनिवार को विमानतल परिसर में पौधारोपण किया गया। संस्था द्वारा परिसर के अनुकूल पौधे लगाए गए जिससे भविष्य में विमानों के आवागमन में बाधा न पहुंचे और हरियाली के साथ आक्सीजन की भी पूर्ति हो सके। इस अवसर पर विमानतल निदेशक प्रबोधचंद्र शर्मा, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनिंदर सिंह, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन, कोषाध्यक्ष अमित नवलानी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।