Indian Railways: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर से हावड़ा, पटना, दिल्ली एवं मुंबई के लिए ट्रेने बढ़ाने की मांग की गई है। लगातार इन ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलमंत्री को पत्र लिखकर फेरे बढ़ाने की गई है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि मैंने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं पश्चिम रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया है। इस और ध्यान दिया जाए। वर्मा ने बताया कि इंदौर से वर्षभर हावड़ा, पटना, नई दिल्ली एवं मुंबई की ओर यात्रा करने के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है। इंदौर हावड़ा ट्रेन को नियमित करने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल 2018 भोपाल में घोषणा की थी और कहा था कि जल्द ही सप्ताह में 3 दिन चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन किया जाएगा।
वर्मा ने बताया कि इंदौर राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सहित प्रमुख शहरों को जोड़ती है। वह ट्रेन भी हमेशा फुल रहती है। इंदौर पटना ट्रेन को भी प्रतिदिन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। लंबे समय से हम इसकी मांग कर रहे है। इंदौर निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है। इस मार्ग पर चलने वाली इंदौर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इस ट्रेन को प्रतिदिन किए जाने से प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी।
इंदौर मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस की प्रतीक्षा सूची में बढ़ोतरी रहती है इसी मार्ग पर चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को प्रतिदिन कर उसका स्टॉपेज बोरीवली किया जाए तो काफी हद तक प्रतीक्षा सूची कम होगी। वर्मा ने बताया कि इंदौर से इन शहरों के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ते हैं, तो हजारों लोगों को सुविधा हो जाएगी। इसलिए तत्काल इस और ध्यान दिया जाना जरूरी है।
बदलेगा अंवतिका एक्सप्रेस का समय
इंदौर को मुंबई से जोड़ने वाली अंवतिका एक्सप्रेस का समय बदलने की तैयारी है। संभवत: अगले सप्ताह से इस ट्रेन का समय बदल जाएगा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इंदौर से यह ट्रेन शाम 5 बजे के स्थान पर शाम 5.35 पर रवाना होगी। जबकि वहां से आने वाली ट्रेन अब सुबह 9.55 के स्थान पर सुबह 9.05 पर इंदौर आ जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। संभवत: 20 नवंबर से नया समय लागू हो जाएगा।