अनलाक होते ही डेमू ट्रेन चलाने की मांग
हमने रेल मंत्री से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए महू से फतेहाबाद होकर उज्जैन के लिए भी डेमू ट्रेन चलाई जाए।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 10 Jun 2021 10:17:36 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jun 2021 10:17:36 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर-महू रेल यात्री संघ ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि महू (डा. आंबेडकर नगर)-इंदौर-रतलाम के बीच डेमू ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू किया जाए। दूसरी लहर के बाद यात्रियों की कमी से इसे बंद कर दिया गया था। अब अनलाक होने पर लोगों को महंगे दामों पर बसों में यात्रा करना पड़ रही हैं। संघ के अनिल ढोली, राजेश यादव, राजू गोयल, अकबर, राजेश पाल और प्रेम चौहान आदि ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इसकी मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से डेमू ट्रेन बंद है, जिससे महू से इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर और रतलाम आने-जाने वाले यात्री परेशानी उठा रहे हैं। इंदौर में बड़े पैमाने पर लोग नौकरी-धंधे और खरीदारी के लिए आते हैं और डेमू ट्रेन से उनका सफर आसान तथा सुविधाजनक होता है। इसके अलावा वर्तमान डेमू ट्रेन के लिए एक अतिरिक्त रैक की भी रेल मंत्री से की गई है। इससे दोनों दिशाओं में ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा सकेंगे और यात्रियों को अतिरिक्त समय में ट्रेन से आने-जाने का विकल्प भी मिलेगा। अब अनलाक हो गया है। अगले सप्ताह तक और राहत मिलने की उम्मीद है। जिससे दोनों शहरों के बीच में अब लोग ज्यादा संख्या में जाएंगे। डेमू ट्रेन शुरू होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। ढोली ने बताया कि हमने रेल मंत्री से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा के लिए महू से फतेहाबाद होकर उज्जैन के लिए भी डेमू ट्रेन चलाई जाए।