Train From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर से नागदा के बीच में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक बार फिर से चालू करने की मांग की गई है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी फायदा हो जाएगा।
रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि इस इंदौर नागदा पैसेंजर (बंडा गाड़ी) को पुनः चालू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। अब जब कोरोना के मामलों में कमी आ गई है, तो इस ट्रेन को भी दोबारा चालू किया जाए। हमने पश्चिम रेलवे के जीएम और डीआरएम को पत्र लिखा है। पैसेंजर ट्रेन इंदौर से सुबह 07ः30 बजे तथा नागदा से शाम 04ः30 बजे चलती है। वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के समय ट्रेन क्रमांक 59387 - 59388 इंदौर नागदा इंदौर (बंडा गाड़ी) बंद कर दी गई है। इससे दैनिक अप डाउनर्स महाकालेश्वर दर्शनार्थियों, आम नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों और रोगियों के हित में यह ट्रेन अविलंब से पुनः चालू की जावे।
इस ट्रेन से इंदौर नागदा जं, उन्हेल, असलावदा, पिपलोदा बांगला, पलसोड़ा मकड़ावन, भाटीसुडा, उज्जैन जं, विक्रम नगर, नारंजीपूर, कड़छा, उंडासा माधोपुर, देवास जं, बरलई, बिंजाना, मांगलीया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर जक्शन के ग्रामीणजनों को काफी सहूलियत मिलती थी। लेकिन रेलवे ने इसे अब तक शुरू ही नहीं किया है। वर्मा ने बताया कि हमने नागदा पैसेंजर ट्रेन को पुनः चलाने के लिए इंदौर के सांसद शंकर ललवानी और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को भी पत्र लिखा है।
50 से अधिक ट्रेन का हो रहा संचालन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोरोना के पहले तक इंदौर से 54 ट्रेनों का संचालन होता था, जिसमें रोजाना 25 हजार यात्री सफर करते थे। अब यह आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है। वहीं यात्री संख्या भी 20 हजार तक पहुंच गई है। जल्द ही मुख्यालय से कुछ नई ट्रेनों को अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद आंकडा पहले ही की तरह पहुंच जाएगा।