Indian Railways: महू से चलने वाली ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर स्टाप देने की मांग
Indian Railways: शहर का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का संचालन महू से ही करने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। ऐसा करने से इंदौर स्टेशन से भीड़ का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 24 Nov 2022 11:19:56 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Nov 2022 11:19:55 AM (IST)

Indian Railways: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डा. भीमराव आंबेडकर नगर स्टेशन महू से चलने वाली कई ट्रेनों का इंदौर के पहले राजेंद्र नगर और राऊ स्टेशन पर देने की मांग की गई है। इसके लिए रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड को भी पत्र लिखा गया है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि मैंने इस संबध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्थानीय सांसद शंकर लालवानी एवं रेलवे बोर्ड से पत्र लिख कर मांग की है। रेलवे द्वारा अभी कई ट्रेनों का संचालन इंदौर के बजाए डा. आंबेडकर नगर से किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रुप से मालवा एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, इंदौर-प्रयागराज, इन्दौर- नागपुर, कामाख्या एक्सप्रेस प्रमुख है। राजेंद्र नगर, राऊ इलाके में रहने वाले लोगों को इसमें सवार होने के लिए या तो कई किलोमीटर दूर इंदौर स्टेशन आना होता है,या उन्हें महू जाना होता है। जबकि ट्रेनें यहीं के राजेंद्र नगर और राऊ स्टेशन से गुजरती है। ऐसे में अगर दो मिनट का स्टाप किसी भी स्टेशन पर दिया जाएगा तो लोगो को काफी फायदा हो जाएगा।
वर्मा ने बताया कि शहर का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। राजेंद्र नगर राऊ इलाके में बड़ी कालोनियां बन गई है। ऐसे में यात्री अगर यही से ट्रेन में सवार हो जाएंगे तो इंदौर स्टेशन का बोझ भी कम होगा। गौरतलब है कि राऊ से महू के बीच दोहरीकरण का काम होना है, इसके बाद रुट पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। वहीं महू में स्टेशन और पिटलाइन का काम भी चल रहा हैं। इसके बाद इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का संचालन महू से ही करने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। ऐसा करने से इंदौर स्टेशन से भीड़ का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।