Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पाट व जलप्रपातों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगा रखी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने 15 दिन के लिए इंदौर, महू, मानपुर, चोरल के इन स्थानों पर धारा 144 लगाई है। बावजूद इसके एडवेंचर्स कंपनी ट्रैकिंग की तैयारी में है। इंदौर से 30 किमी दूर नाहरझाबुआ क्षेत्र में आने वाले भैरव कुंड में 21 अगस्त को एक कंपनी ने टूर आयोजित किया है। इसके लिए वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली है। वन विभाग के अधिकारियों ने कंपनी को टूर रद करने को कहा है।
आरंभ एडवेंचर्स एजेंसी इन दिनों भैरव कुंड में ट्रैकिंग को लेकर प्रचार करने में लगी है। लोगों से 21 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ट्रैकिंग के लिए 499 रुपये वसूल रही है। जबकि एजेंसी के पास वन विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक जंगल में आने वाले पर्यटन स्थलों पर व्यावसायिक गतिविधियां नहीं हो सकती हैं। नियमानुसार घोषित पिकनिक स्पाट पर ट्रैकिंग हो सकती है। उसके लिए संस्था को मुख्यालय से लिखित में अनुमति लेनी पड़ती है।
साथ ही मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों के लिए संस्था को कुछ राशि भी जमा करवानी होती है। आरंभ एजेंसी के रजत राठौर ने कहा कि भैरव कुंड देवास जिले में आता है। वैसे भी ट्रैकिंग के लिए दिन में पर्यटकों को लेकर जा रहे हैं। प्रभारी इंदौर रेंजर रविकांत जैन का कहना है कि संस्था को ट्रैकिंग करने से मना कर दिया है। साथ ही स्टाफ को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके ट्रैकिंग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैकिंग के अलावा नाच-गाना भी
संस्था ने जंगल में पर्यटकों के लिए अन्य गतिविधियां भी रखी हैं, जिसमें नाच-गाना, हाइकिंग (लंबी दूरी तक पैदल चलाना), आसपास पर्यटन स्थल पर घूमना और नाश्ता करवाना शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक कई समूह गुपचुप तरीके से जंगल में ट्रैकिंग करते हैं। 2019 में भैरव कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है। जबकि मुहाड़ीफाल, चोरल और तिंछाफाल में कई बार हादसे हो चुके हैं।
प्रकरण दर्ज किया जाएगा
भारी वर्षा के चलते इन दिनों किसी भी वाटर फाल, कुंड और पिकनिक स्पाट पर पर्यटकों के जाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि ट्रैकिंग करते पाए जाने पर एजेंसियों और पर्यटकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही संस्था का पंजीयन रद करने के लिए भी पत्र लिखेंगे।
-एचएस मोहंता, एपीसीसीएफ, इंदौर वृत्त