DET Exam 2023: जेआरएफ को पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट, फिर भी जारी कर दिए एडमिट कार्ड
DET Exam 2023: शुक्रवार से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए माक टेस्ट के लिए एजेंसी ने सारे विषय के पेपर किए अपलोड।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 27 Oct 2023 11:28:24 AM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Oct 2023 11:28:24 AM (IST)
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा। DET Exam 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा अगले सप्ताह होने वाली है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए है, जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप या नी जेआरएफ वाले भी शामिल है। जबकि इन्हें डाक्टोरेल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) से छूट रहती है।
एडमिट कार्ड जारी करने के पीछे विश्वविद्यालय का तर्क है कि पिछले साल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने
पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर नियमों में संशोधन किया, जिसमें उम्मीदवारों आकलन सिर्फ
परीक्षा के आधार पर नहीं किया जाएगा। बल्कि शोध सलाहकार समिति (आरएसी) इंटरव्यू पर भी परखा जाएगा। परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स पर उम्मीदवार का चयन पीएचडी के लिए माना जाएगा।
करीब 3400 उम्मीदवारों ने किया 38 संकाय में पंजीयन
डीईटी में करीब 3400 उम्मीदवारों ने 38 संकाय में पीएचडी के लिए पंजीयन करवाया है, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा उम्मीदवार जेआरएफ कर चुके है। पहले पीएचडी में प्रवेश के लिए सिर्फ परीक्षा पास करना होती है। उसके रिजल्ट के आधार पर आरएसी के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इस दौरान जेआरएफ उम्मीदवारों को आवेदन करना होता था, लेकिन नियमों में संशोधन होने के बाद यूजीसी ने परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों पर उम्मीदवारों का पीएचडी में चयनित माना जाएगा। उसके बाद छह महीने का कोर्स वर्क करना होगा।
डीईटी प्रभारी डा. अशेष तिवारी ने कहा कि
डीईटी में पंजीयन के लिए जेआरएफ को एडमिट कार्ड जारी किए है। वे बताते है कि कई उम्मीदवारों ने डीईटी में आवेदन के दौरान गलती से जेआरएफ बताया है, लेकिन वे सामान्य स्नातकोत्तर किए हुए है। उन्होंने
विश्वविद्यालय आकर आवेदन में त्रृटी के बारे में बताया। मगर आवेदन में संशोधन की तारीख निकल चुकी थी।
ऐसी स्थिति में जेआरएफ के साथ इन उम्मीदवारों के भी एडमिट कार्ड निकाले है, लेकिन इन्हें परीक्षा देने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए माक टेस्ट की व्यवस्था रखी है। एजेंसी ने पेपर अपलोड कर दिए है।