CM Jan Seva Abhiyan: इंदौर। 15 दिन पहले शुरू हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान मैं 68 सेवा की सुविधा हितग्राहियों को हाथों-हाथ उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में इन सेवाओं के लिए विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत दिव्यांगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। इसमें दिव्यांग का प्रमाण पत्र घर जाकर बनाए जा रहे हैं। मेडिकल बोर्ड के अधिकारी घर जाकर दिव्यांगता की जांच कर सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं।
इंदौर जिले में 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग जो अपने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान में नहीं पहुंच पाते है, उनके लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ऐसे दिव्यांगों को चिन्हित कर उनके घर पहुंचकर दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र बनाकर दिये जा रहे है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड और डीडीआरसी के अधिकारी दिव्यांगों के घर जा रहे है। अधिकारी मंगल नगर निवासी अंजली विजयवर्गीय, गोयल नगर निवासी गौरव श्रीवास्तव, तिलक नगर निवासी सुनील जैन और नवलखा निवासी त्रिलोक सिंह के निवास पर पहुंचे। उनका परीक्षण किया और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाकर उपलब्ध कराया। यह प्रमाण-पत्र इन दिव्यांगों के लिये सौगात से कम नहीं है।
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मिलने से उक्त दिव्यांग बेहद खुश है। उनका कहना है कि इस प्रमाण-पत्र से अब हमें शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। हम अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ थे। इस कारण वर्षों से हमारे दिव्यांगता के प्रमाण-पत्र नहीं बन पाये। अब शासन और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के प्रयासों से हमें यह प्रमाण-पत्र घर पर ही मिल गया है। घर पर प्रमाण-पत्र मिल जाएगा यह हमने कभी सोचा भी नहीं था। अधिकारी हमारे घर आए, हमारा परीक्षण किया और तुरंत ही कार्ड बनाकर दे दिया। जन सेवा अभियान 31 मई तक चलेगा।
Posted By: Sameer Deshpande
- # Jan Seva Abhiyan
- # CM Public Service Campaign
- # CM Helpline portal
- # Indore
- # Indore News
- # MP News
- # Madhya Pradesh