इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। सदर बाजार थाना क्षेत्र के इमली बाजार इलाके में एक घर की बिजली जाने और इसे चालू करने की बात पर बिजली कंपनी के अस्थायी कर्मचारी दीपक और मकान मालिक सुरेश खटीक के बीच रविवार देर रात विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव हुआ। घटना में दोनों ओर के लोगों को चोट आई हैं। दो महिलाएं भी घायल हुई हैं।
थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेश के घर की बिजली जाने पर उसने बिजली कर्मचारी दीपक को फोन कर बुलाया। दीपक बिजली चालू करके वापस अपने घर अहिल्या पलटन गया ही था कि फिर सुरेश के घर की बिजली चली गई। सुरेश ने दोबारा फोन करके दीपक को बुलाया तो आपस में गाली-गलौज हो गई। दीपक अपने कुछ साथियों को लेकर सुरेश के घर पहुंच गया। दोनों ओर से पथराव और मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
विद्युत क्षेत्र को निजी हाथों में देने का प्रयास किया तो आंदोलन होगा
मप्र विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक कंपनी मुख्यालय पोलो ग्राउंड पर हुई। इसमें सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों ने बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में देने के प्रयास का विरोध करते हुए 27 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत का समर्थन किया। आंदोलन के पहले चरण में 27 जुलाई को धरना प्रदर्शन एवं आमसभा की जाएगी, सात अगस्त को प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय काम का बहिष्कार किया जाएगा, 13 अगस्त से प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जावेगा। सयुंक्त मोर्चा अध्यक्ष जीके वैष्णव तथा संयोजक कुलदीप सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बीच केंद्र द्वारा सदन के पटल पर विद्युत सुधार कानून लाया गया तो उसी दिन से बगैर किसी पूर्व सूचना से काम बंद कर दिया जाएगा।