जिला संगठन, खालसा एकेडमी, अभिनव भारती फाइनल में
जिला संगठन, खालसा स्पोर्ट्स एकेडमी और अभिनव क्रीड़ा भारती की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 17 Jul 2021 12:02:03 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Jul 2021 12:02:03 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय हैंडबॉल महासंघ द्वारा मनाए जा रहे हैंडबॉल सप्ताह इंदौर में भी मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत एमेच्योर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ मप्र द्वारा खालसा स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में जिला संगठन, खालसा स्पोर्ट्स एकेडमी और अभिनव क्रीड़ा भारती की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली।
सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में जिला संगठन ने राजमोहल्ला क्लब को 24-21 से तथा खालसा एकेडमी ने गुजराती कॉलेज को 18-16 अंक से परास्त किया। जूनियर वर्ग में खालसा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रामबाग क्लब को 15-9 से, अभिनव भारती ने गुजराती कालेज को 15-10 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। सबजूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में खालसा स्पोर्ट्स एकेडमी ने एमओजी लाइंस को 12-7 से तथा गुजराती कॉलेज ने वैष्णव विद्यालय को 9-7 से मात दी। मैचों के दौरान भाजपा नेता दीपक जैन (टीनू) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान डॉ. हरदीपसिंह रुप्पल, गीता अहीर, पवन शर्मा, दीपेश सेंगर, दीपेश पंवार, राहुल चित्रे, रणवीरसिंह सैनी, आशीष रघुवंशी, शिखा परमार भी मौजूद थे।
प्रशांत और आर्या को जिला टेबल टेनिस खिताब
![naidunia_image]()
प्रशांत अहेर ने जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित दूसरी ओपन स्पर्धा में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता। महिला एकल वर्ग में आर्या ठाकुर विजेता बनीं। अभय प्रशाल में पुरुषों के फाइनल में प्रशांत ने सुमित पर 4-1 से जीत दर्ज की। महिलाओं के फाइनल में आर्या ने भूमिका साहूकार को 3-0 से हरा दिया। पुरस्कार वितरण अक्षय बम ने मप्र ओलिंपिक संगठन के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में किया। इस मौके पर मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े व जिला संगठन सचिव नीलेश वेद भी मौजूद थे। संचालन नीलेश परदेशी ने किया। आभार प्रशांत व्यास ने माना।