इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV News Indore। यूजी-पीजी और एनसीईटी मान्यता प्राप्त कोर्स में प्रवेश को लेकर आनलाइन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की गति से छात्र-छात्राओं के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं किए जा रहे है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद हेल्प सेंटर ने सर्वर डाउन रहना बताया है। इसे लेकर एमपी आनलाइन ने व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। उधर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सर्वर ठीक करने के बाद हेल्प सेंटर बने सरकारी कालेजों को वेरीफिकेशन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए है। इन दिनों सिर्फ यूजी कोर्स के लिए विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित करने का काम चल रहा है।
बीए, बीकाम, बीएससी, एमए, एमकाम, एमएससी, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, एलएलबी, एलएलएम सहित अन्य कोर्स में एक अगस्त से आवेदन बुलाए जा रहे है। पीजी में सात और एनसीटीई मान्यता प्राप्त कोर्स में पांच अगस्त को रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन बंद हो चुके है। इन पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले 52 प्रतिशत विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हुए है। सर्वर डाउन रहने से बीते दिनों वेरीफिकेेशन के लिए विद्यार्थियों को 20-25 मिनट का समय लगा रहा था, जबकि हकीकत में 5-8 मिनट में दस्तावेज सत्यापित होते है।
कई हेल्प सेंटर ने सर्वर की दिक्कत के बारे में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत भी कराया था। वैसे 12 अगस्त तक यूजी कोर्स के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इन विद्यार्थियों के दस्तावेज जांचने के लिए सेंटर पर 13 अगस्त तक प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने आनलाइन वेरीफिकेशन में तेजी लगाने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त संचालकों को कालेज में निरीक्षण कर व्यवस्था बेहतर बनने पर जोर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक होलकर साइंस, जीएसीसी, न्यू जीडीसी, ओल्ड जीडीसी, गवर्नमेंट ला कॉलेज और निर्भय सिंह पटेल न्यू साइंस कालेज में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों की दिलचस्पी नजर आ रही है।
40 प्रतिशत सीटें भरी
आनलाइन के अलावा अाफलाइन प्रवेश भी दिया जा रहा है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले 38 अल्पसंख्यक कालेज सीधे प्रवेश देने में लगे है। दस दिनों के भीतर 20 कालेजों में 40 प्रतिशत सीटें भर चुकी है। जबकि शेष कालेजों में 25 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों ने आवेदन दिए है। गुजराती, रेंनेसा, अरिहंत, इस्लामिया करीमिया, खालसा, इस्बा, इंदौर क्रिश्चियन कालेज, इंदौर महाविद्यालय, आक्सवर्ड, आइआइएल, विशिष्ट, जैन दिवाकर, एलेक्जिया सहित कई कालेज शामिल है। अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश सिलावट ने बताया कि आफलाइन कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। निरीक्षण के लिए टीम भी भेजी जाती है।