नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। राहगीर, दोपहिया वाहन चालक, बच्चे सभी इनके आतंक के परेशान हो रहे हैं। शहर में रोजाना 100 से अधिक लोगों को यह शिकार बनाते हैं। श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह 6.30 बजे पैदल कॉलेज जा रही छात्रा के पर कुत्तों ने हमला कर दिया। चार कुत्ते अचानक उसके सामने आए, एक ने उसका पेंट खींचा और नीचे गिरा दिया। उसके पैर को नोंच डाला और काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्रा नीचे गिरने के बाद भी श्वानों से बचने के लिए संघर्ष करती रही, उसने पैर से लात मारकर उन्हें दूर भगाया। जैसे ही वह संभलने लगी तभी दोबारा कुत्ते आ गए।
इस घटना की सीसीटीवी भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि कुत्ते जब दोबारा हमला करने आए तो स्कूटी से आई उसकी दोस्त रूकी, उसने कुत्तों के झुंड को वहां से भगाया। हमले से छात्रा काफी घबरा गई थी, उसे चक्कर भी आ गए थे। रहवासी दंपती ने घटना देखी तो वह छात्रा के पास पहुंचे और उसे घर ले गए। बता दें कि छात्रा सुबह परीक्षा देने के लिए जा रही थी। बता दें कि घटना कुछ दिन पुरानी है।
रहवासियों ने बताया कि हमारी कॉलोनी में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसका कारण है कि पास में स्थित सोनिया गांधी नगर के रहवासियों द्वारा झूठन फेंकना। कई बार हम शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निगम का वाहन रोजाना आता है, लेकिन रात को फिर झूठन फेंक देते हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कुत्ते लोगों पर हमला कर चुके हैं।
शासकीय आंकड़ों के मुताबिक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनवरी से लेकर जून तक छह माह में 22 हजार से अधिक लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2024 में 46,249 लोग हुकुमचंद पाली क्लिनिक में कुत्तों के काटने के बाद इलाज के लिए पहुंचे थे। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में लोग इससे परेशान है। हुकुमचंद पाली क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचे।
जनवरी : 4535
फरवरी : 4024
मार्च : 3400
अप्रैल : 3625
मई : 3880
जून : 3500